कोयला मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव सनोज कुमार झा ने सीआईएल के सीएमडी का कार्यभार संभाला
कोयला मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव सनोज कुमार झा ने सीआईएल के सीएमडी का कार्यभार संभाला
नयी दिल्ली, एक नवंबर (भाषा) कोयला मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव सनोज कुमार झा ने शनिवार को सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) का पदभार संभाल लिया।
कंपनी ने बताया कि झा की यह नियुक्ति शनिवार से प्रभावी होगी और यह व्यवस्था नियमित पदाधिकारी की नियुक्ति या अगला आदेश जारी होने, इनमें से जो भी पहले हो, तक लागू रहेगी।
कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने शेयर बाजार को बताया कि झा ने यह जिम्मेदारी पी एम प्रसाद के सेवानिवृत्त होने के बाद संभाली।
झा ने दिल्ली विश्वविद्यालय से भौतिकी में ऑनर्स के साथ स्नातक, किंग्स कॉलेज लंदन से लोक नीति एवं प्रबंधन में एमएससी और इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस से ‘एडवांस्ड मैनेजमेंट प्रोग्राम इन पब्लिक पॉलिसी’ पाठ्यक्रम पूरा किया है।
भाषा योगेश पाण्डेय
पाण्डेय

Facebook



