Sbi latest update 2021 : SBI ग्राहकों को इसी महीने करना है ये काम, नहीं तो सस्पेंड हो जाएगा अकाउंट ! बैंक ने मैसेज के खिलाफ ग्राहकों को किया सावधान

Sbi latest update 2021 : SBI ग्राहकों को इसी महीने करना है ये काम, नहीं तो सस्पेंड हो जाएगा अकाउंट ! बैंक ने मैसेज के खिलाफ ग्राहकों को किया सावधान

  •  
  • Publish Date - June 17, 2021 / 08:47 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:34 PM IST

Sbi latest update 2021

नई दिल्ली।  देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए एक अलर्ट मैसेज जारी किया है। SBI ने अपने ग्राहकों को KYC के नाम पर होने वाली धोखाधड़ी को  लेकर सतर्क किया है। बैंक ने ट्विटर के जरिए अपने ग्राहकों को इससे सावधान रहने की कहा है। बैंक ने अपने ग्राहकों  से कहा कि कुछ लोग केवाईसी (KYC) वेरिफिकेशन के नाम पर लोगोंके साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं।  बता दें कि SBI के सभी ग्राहकों को 30 जून तक KYC अपडेट करना जरुरी है, यदि कोई ग्राहक ऐसा नहीं करता  हैं तो उसका बैंक अकाउंट निलंबित  हो सकता है।

ये भी पढ़ें- वैक्सीनेशन महाअभियान को लेकर मुख्यमंत्री ने बुलाई बैठक, PM से चर्चा…

 SBI बैंक के मुताबिक , जालसाज आपके पर्सनल डिटेल लेने के लिए बैंक/कंपनी के प्रतिनिधि होने का ड्रामा करते हैं। आपोक एक मैसेज भेजा जाता है। इस मैसेज के चक्कर में ग्राहक भूल कर भी न पड़े और केवाईसी के लिए किसी लिंक पर क्लिक न करें। साथ ही अगर किसी ग्राहक के साथ यह होता है तो इसकी जानकारी साइबर क्राइम को तुरंत दें।

ये भी पढ़ें- मंदिर से लौट रहे दंपति से लूट, फिर महिला से रेप के बाद हत्या.. 6 से…
   
 SBI बैंक ने स्पष्ट किया है कि

*किसी भी अननोन लिंक पर क्लिक करने से बचें।

* बैंक KYC अपडेट के लिए कभी भी लिंक नहीं भेजता है।

* किसी से अपरिचित को अपना मोबाइल और निजी जानकारी ना दें।

ये भी पढ़ें- 72 दिन बाद आज से सड़कों पर दौड़ेंगी सिटी बसें.. इन मार्गों पर 50 बस…

ऑनलाइन  अपडेट कर सकते हैं KYC

कोरोना संकटकाल में  SBI ने अपने ग्राहकों को KYC दस्तावेजों  को ऑनलाइन अपडेट करने की सुविधा दी है।  KYC अपडेट के लिए ग्राहक की ओर से अपना एड्रेस प्रूफ और पहचान पत्र रजिस्टर्ड ईमेल या पोस्ट के जरिए भेजना होता है। आप उसी मेल आईडी से अपने डॉक्यूमेंट भेजें, जिसे आपने बैंक में अपडेट करा रखा हो। उस ईमेल से बैंक ब्रांच के ईमेल एड्रेस पर कागजात की स्कैन कॉपी भेजनी होगी।

बता दें कि RBI ने सभी बैंकों को निर्देश दिया है कि केवाईसी (KYC) अपडेट नहीं होने पर ग्राहकों का बैंक खाता 31 दिसंबर 2021 तक बंद न करें। यदि आपने भी अपना केवाईसी (KYC)अपडेट नहीं कराया है तो आप इसे ऑनलाइन कर सकते हैं। बैंक केवाईसी अपडेट ना होने पर ईमेल के जरिए सूचित करती है। लेकिन इसके लिए वो कोई लिंक शेयर नहीं करती है। आपको ऑफिशियल वेवसाइट पर जाकर निर्धारित प्रकिया पूरी करनी होती है। इसलिए मैसेज के साथ आई लिंक पर क्लिक ना करें, बल्कि बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर जानकारी लेंवे।