SBI ने अपने करोड़ों ग्राहकों को दी बड़ी सौगात, FD की ब्याज दरों में इजाफा, देखें लेटेस्ट रेट्स

अब भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने भी अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है। एसबीआई की वेबसाइट के मुताबिक, दरों में बदलाव 2 करोड़ रुपये से कम के डिपॉजिट पर किया है।

  •  
  • Publish Date - January 15, 2022 / 03:37 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST

SBI FD Rates: अब भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने भी अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है। एसबीआई की वेबसाइट के मुताबिक, दरों में बदलाव 2 करोड़ रुपये से कम के डिपॉजिट पर किया है। FD पर बैंक की बढ़ी हुई दरें 15 जनवरी 2022 यानी आज से ही लागू कर दी गई है।

SBI FD Rates

read more: छत्तीसगढ़ में गठित होगा “रोजगार मिशन”, IIT, IIIT,IIM,NIT जैसे संस्थानों की विशेषज्ञता का मिलेगा लाभ

इसके पहले एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने चुनिंदा अवधि के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरों में वृद्धि की है। HDFC Bank ने दरों में बदलाव 2 करोड़ रुपये से कम के डिपॉजिट पर किया है। FD पर बैंक की बढ़ी हुई दरें 12 जनवरी 2022 से लागू हैं। बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, अब 2 साल 1 दिन और 3 साल के बीच की FD पर 5.2% ब्याज मिलेगा। 3 साल 1 दिन और 5 साल पर 5.4% और 5 साल 1 दिन और 10 साल की FD पर 5.6% मिलेगा। बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, एचडीएफसी बैंक 7 से 29 दिनों की मैच्योरिटी वाली जमाओं पर 2.50 फीसदी और 30 से 90 दिनों की मैच्योरिटी वाली एफडी पर 3 फीसदी की ब्याज देगा। 91 दिनों से 6 महीने की मैच्योरिटी वाली FD के लिए 3.5 प्रतिशत ब्याज और 6 महीने 1 दिन से लेकर एक वर्ष से कम अवधि वाली FD के लिए 4.4 प्रतिशत ब्याज देगा। वहीं बैंक एक साल की एफडी पर बैंक 4.9 फीसदी की पेशकश कर रहा है। वहीं, आईसीआईसीआई बैंक एफडी की दरें 7 दिनों से 10 साल के बीच की अवधि के लिए 2.5-5.5% के बीच हैं।

read more:पंजाब चुनाव: कांग्रेस ने 86 सीटों पर उम्मीदवारों की सूची जारी की, CM चन्नी चमकौर साहिब से और सिद्धू अमृतसर पूर्व से लड़ेंगे चुनाव