SBI IMPS Charges: ग्राहकों को लगेगा बड़ा झटका! IMPS ट्रांजैक्शन पर अब जेब होगी हल्की, जान लें SBI का ये नया नियम?

SBI IMPS Charges: SBI के नए नियमों के अनुसार, ग्राहकों को अब ज्यादा राशि वाले IMPS ट्रांसफर और कुछ ATM ट्रांजैक्शन पर अतिरिक्त शुल्क देना पड़ सकता है। खासतौर पर दूसरे बैंकों के ATM से लेनदेन करने पर यह चार्ज लागू हो सकता है।

  •  
  • Publish Date - January 18, 2026 / 03:28 PM IST,
    Updated On - January 18, 2026 / 03:30 PM IST

(SBI IMPS Charges/ Image Credit: ANI News)

HIGHLIGHTS
  • 25,000 रुपये तक IMPS ट्रांजैक्शन पूरी तरह फ्री
  • नया IMPS चार्ज 15 फरवरी 2026 से लागू
  • इंटरनेट, मोबाइल बैंकिंग और YONO पर चार्ज नियम समान

नई दिल्ली: SBI IMPS Charges देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने ग्राहकों के लिए ट्रांजैक्शन चार्ज से जुड़े नियमों में बदलाव किया है। अगर आपका भी SBI में खाता है, तो यह खबर आपके लिए अहम है। नए नियमों का असर डिजिटल ट्रांजैक्शन और ATM इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों पर पड़ सकता है।

IMPS ट्रांजैक्शन पर अब लगेगा चार्ज

SBI ने IMPS यानी Immediate Payment Service के जरिए किए जाने वाले ऑनलाइन ट्रांजैक्शन पर सर्विस चार्ज लगाने का फैसला किया है। हालांकि राहत की बात यह है कि यह चार्ज केवल 25,000 रुपये से ज्यादा की रकम भेजने पर ही लगेगा। 25,000 रुपये तक के IMPS ट्रांजैक्शन पहले की तरह बिल्कुल फ्री रहेंगे, चाहे आप इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग या Yono ऐप का इस्तेमाल करें।

नया IMPS चार्ज स्ट्रक्चर क्या है?

अब IMPS के जरिए ज्यादा रकम भेजने पर अलग-अलग स्लैब के अनुसार चार्ज देना होगा। 25,000 से 1 लाख रुपये तक: 2 रुपये + GST, 1 लाख से 2 लाख रुपये तक: 6 रुपये + GST और 2 लाख से 5 लाख रुपये तक: 10 रुपये + GST लगेगा। जितनी ज्यादा रकम ट्रांसफर होगी, चार्ज भी उसी हिसाब से बढ़ेगा। हालांकि ये शुल्क बहुत ज्यादा नहीं है। SBI का यह नया IMPS चार्ज 15 फरवरी 2026 से लागू होगा।

किन ग्राहकों को चार्ज से मिलेगी छूट?

SBI ने स्पष्ट किया है कि ब्रांच के जरिए किए जाने वाले IMPS ट्रांजैक्शन पर चार्ज में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसके अलावा कुछ खास अकाउंट कैटेगरी को नए IMPS चार्ज से छूट मिलती रहेगी। इनमें DSP, PMSP, ICSP, CGSP, PSP, RSP अकाउंट, शौर्य फैमिली पेंशन अकाउंट और SBI रिश्ते फैमिली सेविंग्स अकाउंट शामिल हैं।

ATM और ADWM चार्ज में भी बदलाव

SBI ने ATM और ADWM (Automated Deposit and Withdrawal Machine) चार्ज में भी संशोधन किया है, जो 1 दिसंबर 2025 से लागू होंगे। दूसरे बैंकों के ATM से तय फ्री लिमिट से ज्यादा बार पैसे निकालने पर 23 रुपये + GST देना होगा। सैलरी अकाउंट होल्डर्स को हर महीने 10 फ्री ट्रांजैक्शन मिलते रहेंगे। वहीं, BSBD अकाउंट, SBI डेबिट कार्ड और किसान क्रेडिट कार्ड खातों को बढ़े हुए चार्ज से बाहर रखा गया है।

इन्हें भी पढ़ें:

SBI ने IMPS ट्रांजैक्शन पर चार्ज क्यों लगाया है?

बैंक ने ज्यादा वैल्यू वाले डिजिटल ट्रांजैक्शन की सर्विस कॉस्ट को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है।

क्या सभी IMPS ट्रांजैक्शन पर चार्ज लगेगा?

नहीं, केवल 25,000 रुपये से अधिक की राशि भेजने पर ही चार्ज लगेगा।

नया IMPS चार्ज कब से लागू होगा?

SBI का नया IMPS चार्ज 15 फरवरी 2026 से प्रभावी होगा।

क्या ब्रांच से किए गए IMPS पर भी नया चार्ज लगेगा?

नहीं, ब्रांच के जरिए IMPS ट्रांजैक्शन पर पुराने चार्ज ही लागू रहेंगे।