Coal Employees Latest News. Image Source- IBC24 File Photo
नई दिल्ली: SBI Latest News: देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने तत्काल भुगतान सेवा (आईएमपीएस) के जरिये धन हस्तांतरण पर शुल्क ढांचा संशोधित कर दिया है। यह बदलाव 15 अगस्त से प्रभावी होगा। एसबीआई की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के मुताबिक, शाखा के जरिये आईएमपीएस लेनदेन पर लगने वाले शुल्क में कोई बदलाव नहीं किया गया है लेकिन 25,000 रुपये से अधिक राशि के ऑनलाइन लेनदेन पर अब नाममात्र शुल्क लगेगा।
SBI Latest News: अब 25,000 रुपये से एक लाख रुपये तक के हस्तांतरण पर दो रुपये, एक से दो लाख रुपये पर छह रुपये और दो से पांच लाख रुपये भेजने पर 10 रुपये का शुल्क (जीएसटी अतिरिक्त) लगेगा। हालांकि वेतन पैकेज खाताधारकों को ऑनलाइन आईएमपीएस लेनदेन पर पूरी छूट मिलती रहेगी। कॉरपोरेट ग्राहकों के लिए संशोधित शुल्क आठ सितंबर, 2025 से लागू होंगे।इसके साथ ही चालू खाता श्रेणी (गोल्ड, डायमंड, प्लेटिनम, रोडियम, सरकारी विभाग, स्वायत्त/ वैधानिक निकाय) को ऑनलाइन आईएमपीएस पर शुल्क से छूट मिलती रहेगी।
IMPS भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) द्वारा दी जाने वाली एक वास्तविक भुगतान सेवा है। यह यूजर्स को पूरे भारत में फटाफट पैसा ट्रांसफर करने की अनुमति देता है। यह सर्विस 24 घंटे उपलब्ध होती है, जिसमें SMS और IVR को छोड़कर सभी चैनलों पर हर लेनदेन लिमिट 5 लाख रुपये है। इसका उपयोग मोबाइल बैंकिंग या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से तुरंत पैसे भेजने के लिए किया जाता है। पहले इस सर्विस के तहत सभी ऑनलाइन लेनदेन मुफ्त थे, लेकिन नए चार्ज 25000 रुपये से ज्यादा के लेनदेन पर लागू होंगे।
Read More : Vande Bharat: ‘वोट चोरी’ पर सियासी संग्राम जारी, कांग्रेस चलाएगी ‘गद्दी छोड़ो अभियान’, देखें वीडियो
25,000 रुपये से अधिक और 1,00,000 रुपये तक की राशि पर 2 रुपये प्लस जीएसटी का शुल्क लगेगा। 1,00,001 रुपये और 2,00,000 रुपये के बीच के लेनदेन के लिए, शुल्क 6 रुपये प्लस जीएसटी होगा और 2,00,001 रुपये और 5,00,000 रुपये के बीच के लेनदेन के लिए, शुल्क 10 रुपये प्लस जीएसटी वसूला जाएगा।
25,000 रुपये तक फ्री
25001 रुपये – 1,00,000 रुपये पर 2 रुपये + जीएसटी
1,00,001 रुपये – 2,00,000 रुपये पर 6 रुपये + जीएसटी
2,00,001 रुपये – 5,00,000 रुपये पर 10 रुपये + जीएसटी