एसबीआई लाइफ का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में दोगुना से अधिक बढ़ा

एसबीआई लाइफ का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में दोगुना से अधिक बढ़ा

  •  
  • Publish Date - October 26, 2020 / 11:08 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

नयी दिल्ली, 26 अक्टूबर (भाषा) एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (एसबीआई लाइफ) का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में दोगुना से अधिक बढ़कर 299.73 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

कंपनी को साल भर पहले की समान तिमाही में 129.84 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि आलोच्य तिमाही के दौरान उसकी कुल आय साल भर पहले के 12,745.38 करोड़ रुपये से 45 प्रतिशत बढ़कर 18,458.25 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी। इस दौरान प्रीमियम से प्राप्त शुद्ध आय भी साल भर पहले के 10,111.51 करोड़ रुपये से 22 प्रतिशत बढ़कर 12,857.95 करोड़ रुपये हो गयी।

कंपनी के द्वारा प्रबंधित संपत्ति बढ़कर 1,86,360 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी, जो साल भर पहले की समान तिमाही में 1,54,760 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने कहा कि उसने कारोबार, वित्तीय स्थिति, संपत्ति के मूल्यांकन आदि पर कोविड-19 के असर की समीक्षा की है। इसके आधार पर कंपनी ने 64.76 करोड़ रुपये अलग से रखा है। कंपनी आगे भी बदलती स्थितियों की समीक्षा करती रहेगी।

सोमवार को एसबीआई लाइफ का शेयर 1.10 प्रतिशत बढ़कर बीएसई पर 778.75 रुपये पर बंद हुआ।

भाषा सुमन मनोहर

मनोहर