SBI Minimum Balance 2021 : SBI ग्राहकों को खाते में मिनिमम बैलेंस के तौर पर रखना होगा 3000 रुपए? जानिए बैंक ने क्या कहा इस बारे में

SBI Minimum Balance 2021 : SBI ग्राहकों को खाते में मिनिमम बैलेंस के तौर पर रखना होगा 3000 रुपए? जानिए बैंक ने क्या कहा इस बारे में

  •  
  • Publish Date - June 15, 2021 / 01:50 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

SBI Minimum Balance 2021

नई दिल्ली : एसबीआई की सुविधाओं को लेकर लगातार सवालिया निशान लगते रहे हैं। ऐसे में एक एसबीआई से जुड़ी एक और बात सामने आई है। दरअसल बाबा नाम के एक कस्टमर ने एसबीआई को टैग करके पूछा है कि गुवाहाटी के सिल्पुखुरी ब्रांच में सेविंग खाता खुलवाने गया था। उन्होंने (बैंक कर्मचारी) कहा कि खाता शुरू करने के लिए एबीएम (मिनिमम बैलेंस) 3,000 रुपए रखना जरूरी है। लेकिन SBI की वेबसाइट पर इसे जीरो बताया गया है। ग्राहक ने ट्वीट कर एसबीआई से जवाब मांगा है।

Read More: जासूसी अभियान को लेकर इस कंपनी पर 12 लाख डॉलर का जुर्माना, हाई प्रोफाइल मुकदमे में कोर्ट का अहम फैसला

इस ग्राहक ने अपनी शिकायत में एसबीआई का वह ऑनलाइन पेज भी अटैच किया है जिसमें सेविंग खाते के बारे में पूरी जानकारी दी गई है। इसमें सेविंग खाते की विशेषता बताई गई है और मोबाइल बैंकिंग, एसएमएस अलर्ट, इंटरनेट बैंकिंग, योनो, स्टेट बैंक एनीव्हेयर, एसबीआई क्विक मिस्ड कॉल फैसिलिटी, चेकबुक, विड्रॉल, अकाउंट ट्रांसफर, नॉमिनेशन फैसिलिटी, मंथली एवरेज बैलेंस, मैक्सिमम बैलेंस, पासबुक, अकाउंट स्टेटमेंट की सुविधाओं का जिक्र किया गया है।

Read More: छोटा भाई न हथिया ले संपत्ति, इसलिए बड़े भाई ने कर दिया दुनिया से विदा, चाकू मारकर उतार दिया मौत के घाट

वहीं, इस ट्वीट के जवाब में एसबाई ने कहा है कि कृपया आवेदक का नाम, संपर्क विवरण, शाखा का नाम/कोड और शाखा में जाने की तारिख साझा करें। हम मामले को देखेंगे। वैकल्पिक रूप से, हम अनुशंसा करते हैं कि आप किसी भी एसबीआई शाखा में आए बिना हमारे साथ खाता खोलने के लिए हमारे योनो एसबीआई ऐप का उपयोग करें। बैंक ने यह भी बताया है कि 11 मार्च 2020 से खाते में न्यूनतम औसत रखने की बाध्यता को समाप्त कर दी गई है।

Read More: New academic session in Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में 16 जून से शुरु होगा नया शिक्षण सत्र, ऑनलाइन पढ़ाई के लिए तैयार किए गए कक्षावार व्हाट्सएप ग्रुप