नयी दिल्ली, नौ सितंबर (भाषा) बाजार नियामक सेबी ने निजी तौर पर नियोजित बुनियादी ढांचा निवेश ट्रस्ट (इनविट) के लिए प्राथमिक बाजार में न्यूनतम आवंटन लॉट को घटाकर 25 लाख रुपये करने के नियमों को अधिसूचित किया है। इसके साथ यह द्वितीयक बाजार में कारोबार लॉट के आकार के अनुरूप हो गया है।
इससे पहले, निजी तौर पर नियोजित इनविट के लिए प्राथमिक बाजार में न्यूनतम आवंटन लॉट परिसंपत्ति मिश्रण के आधार पर एक करोड़ रुपये या 25 करोड़ रुपये था। हालांकि, मिश्रित परिसंपत्तियों पर गौर किए बिना द्वितीयक बाजार में कारोबार लॉट का आकार पहले ही घटाकर 25 लाख रुपये कर दिया गया था।
यह संशोधन सभी निजी तौर पर नियोजित इनविट के लिए प्राथमिक बाजार में 25 लाख रुपये का एक समान न्यूनतम आवंटन आकार रखता है। यह इसे द्वितीयक बाजार के मानदंडों के अनुरूप बनाता है।
साथ ही, नियामक ने एक सितंबर की अलग-अलग अधिसूचनाओं के माध्यम से नियमों में संशोधन कर बुनियादी ढांच निवेश ट्रस्ट (इनविट) और रियल एस्टेट निवेश ट्रस्ट (रीट) की गतिविधियों के लिए व्यापार करने में सुगमता को बढ़ाया है।
भाषा रमण अजय
अजय