सेबी ने म्यूचुअल फंड की फोरेंसिक जांच के लिए 34 इकाइयों को सूचीबद्ध किया

सेबी ने म्यूचुअल फंड की फोरेंसिक जांच के लिए 34 इकाइयों को सूचीबद्ध किया

  •  
  • Publish Date - September 22, 2023 / 10:31 PM IST,
    Updated On - September 22, 2023 / 10:31 PM IST

नयी दिल्ली, 22 सितंबर (भाषा) बाजार नियामक सेबी ने म्यूचुअल फंड, उनकी परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनियों (एएमसी) और न्यासियों की फोरेंसिक जांच के लिए ई एंड वाई, डेलॉयट टॉशे तोहमात्सु इंडिया और ग्रांट थॉर्नटन भारत सहित 34 संस्थाओं को सूचीबद्ध किया है।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने कहा कि केपीएमजी एश्योरेंस एंड कंसल्टिंग सर्विसेज, चोकशी एंड चोकशी, नांगिया एंड कंपनी और पिपारा एंड कंपनी अन्य सूचीबद्ध संस्थाओं में से हैं।

बयान के अनुसार, पैनल में शामिल होने की अवधि 20 सितंबर 2023 से 19 सितंबर 2026 तक है।

फरवरी में पूंजी बाजार नियामक द्वारा आमंत्रित रूचि पत्र (ईओआई) के जवाब में सभी आवेदनों के मूल्यांकन के बाद इन 34 संस्थाओं को सूचीबद्ध किया गया है।

भाषा अनुराग रमण

रमण