सेबी 16 जुलाई को करेगा केबीसीएल इंडिया की 19 संपत्तियों की नीलामी

सेबी 16 जुलाई को करेगा केबीसीएल इंडिया की 19 संपत्तियों की नीलामी

  •  
  • Publish Date - June 13, 2024 / 03:55 PM IST,
    Updated On - June 13, 2024 / 03:55 PM IST

नयी दिल्ली, 13 जून (भाषा) भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने निवेशकों से अवैध रूप से जुटाए गए धन की वसूली के लिए केबीसीएल इंडिया लिमिटेड की 19 संपत्तियों की 16 जुलाई को नीलामी की योजना बनाई है।

यह कदम निवेशकों का पैसा वापस पाने के सेबी के प्रयास का हिस्सा है।

नियामक ने केबीसीएल इंडिया लिमिटेड, उसके निदेशकों राकेश कुमार, विश्वनाथ प्रताप सिंह और शशिकांत मिश्रा द्वारा निवेशकों का पैसा वापस करने में विफल रहने के बाद संपत्तियों की बिक्री की प्रक्रिया शुरू की है।

सेबी द्वारा बुधवार को जारी नोटिस के अनुसार, इन संपत्तियों में उत्तर प्रदेश में भूखंड और एक प्लॉट शामिल हैं। इनको 3.54 करोड़ रुपये के आरक्षित मूल्य पर नीलाम किया जाएगा।

सेबी ने संपत्तियों की बिक्री में सहायता के लिए क्विकर रियल्टी और सी1 इंडिया को ई-नीलामी सेवा प्रदाता के रूप में नियुक्त किया गया है।

नोटिस के अनुसार, नियामक ने कहा कि बोलीदाताओं को अपनी बोली प्रस्तुत करने से पहले नीलामी में रखी गई संपत्ति पर मुकदमेबाजी, कुर्की और देनदारियों के अधिग्रहण के संबंध में अपनी स्वतंत्र जांच करनी चाहिए।

सेबी ने कहा कि नीलामी 16 जुलाई को पूर्वाह्न 11 बजे से दोपहर एक बजे तक ऑनलाइन आयोजित की जाएगी।

बाजार नियामक ने मई, 2014 में केबीसीएल इंडिया लिमिटेड और उसके निदेशकों को जनता से कोई भी धन जुटाने से रोक दिया था।

सेबी ने जांच में पाया था कि केबीसीएल (पूर्व नाम कल्पतरु बायोटेक कॉर्पोरेशन) बाजार नियामक से अपेक्षित अनुमोदन और पंजीकरण के बिना सामूहिक निवेश योजना (सीआईएस) चला रही थी।

भाषा निहारिका अजय

अजय