कारोबार के मध्याह्न तक सेंसेक्स 340 अंक नीचे, निफ्टी 14,700 अंक से नीचे

कारोबार के मध्याह्न तक सेंसेक्स 340 अंक नीचे, निफ्टी 14,700 अंक से नीचे

  •  
  • Publish Date - March 22, 2021 / 08:33 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST

मुंबई, 22 मार्च (भाषा) बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स सोमवार को कारोबार के मध्याह्न तक 340 अंक नीचे चल रहा था। कारोबार के शुरुआती दौर में इसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक में गिरावट का रुख रहा।

कारोबार की शुरुआती दौर में सेंसेक्स जहां 300 अंक नीचे बोला गया वहीं मध्याह्न आते आते यह 353 अंक गिरकर 49,512 अंक के आसपास चल रहा था।

पावर ग्रिड का शेयर मूल्य सबसे ज्यादा दो प्रतिशत से नीचे चल रहा था। इसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और इंडसइंड बैंक में भी गिरावट रही।

इसके विपरीत सन फार्मा, डा. रेड्डीज लैब, एशियन पेंट्स और इन्फोसिस के शेयरों में लाभ रहा।

इससे पिछले कारोबार सत्र में शुक्रवार को सेंसेक्स 641.71 अंक यानी 1.30 प्रतिशत गिरकर 49,858.24 अंक और निफ्टी 186.15 अंक यानी 1.28 प्रतिशत गिरकर 14,744 अंक पर बंद हुआ था।

इस बीच, वैश्विक बाजार में ब्रेंट क्रूड तेल 0.50 प्रतिशत नीचे रहकर 64.21 डालर प्रति बैरल पर चल रहा था।

भाषा

महाबीर

महाबीर