शेयर बाजार में लौटी रौनक, 5 प्रतिशत की तेजी के साथ Bajaj Finance रहा सर्वाधिक लाभ में |Sensex jumps 514 points, Nifty above 17,500 level, Bajaj Finance Get 5 Percent Profit

शेयर बाजार में लौटी रौनक, 5 प्रतिशत की तेजी के साथ Bajaj Finance रहा सर्वाधिक लाभ में

5 प्रतिशत की तेजी के साथ Bajaj Finance रहा सर्वाधिक लाभ में! Sensex jumps 514 points, Nifty above 17,500 level, Bajaj Finance Get 5 Percent Profit

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:00 PM IST, Published Date : September 21, 2021/4:40 pm IST

मुंबई: वैश्विक स्तर पर सकारात्मक रुख के बीच बीएसई सेंसेक्स में मंगलवार को 514 अंक की जोरदार तेजी आयी। इन्फोसिस, बजाज फाइनेंस और आईटीसी के शेयरों की अगुवाई में बाजार में उछाल आया। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 514.34 अंक यानी 0.88 प्रतिशत की बढ़त के साथ 59,005.27 पर बंद हुआ। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 165.10 अंक यानी 0.95 प्रतिशत मजबूत होकर 17,562 अंक पर बंद हुआ।

Read More: सभी महिलाओं को सेनेटरी नैपकिन निशुल्क मिलेंगे, यहां 19 नवंबर से शुरू होगी योजना

सेंसेक्स के शेयरों में करीब 5 प्रतिशत की तेजी के साथ सर्वाधिक लाभ में बजाज फाइनेंस रहा। इसके अलावा इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, आईटीसी, बजाज फिनसर्व, टेक महिंद्रा और इन्फोसिस में भी प्रमुख रूप से तेजी रही। दूसरी तरफ, गिरावट वाले शेयरों में मारुति, बजाज ऑटो, नेस्ले इंडिया, पावर ग्रिड और एक्सिस बैंक शामिल हैं। रिलायंस सिक्योरिटीज के रणनीति प्रमुख विनोद मोदी ने कहा, ‘‘घरेलू शेयर बाजारों में जोरदार तेजी रही। इसका कारण अपेक्षाकृत सुरक्षित माने जाने वाले आईटी, दवा और दैनिक उपयोग से जुड़े सामान बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में जोरदार लिवाली है।’’

Read More: झांसा देकर कई साल तक लूटता रहा आबरू, बात शादी की आई तो बोला- कुंडली नहीं मिल रही

उन्होंने कहा कि निफ्टी धातु में भी मजबूत सुधार देखने को मिला क्योंकि निवेशकों ने कीमतों में आयी कमी का उपयोग लिवाली में किया। वैश्विक शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख से भी बाजार को समर्थन मिला। एशिया के अन्य बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग और जापान में निक्की नुकसान में रहें जबकि चीन तथा दक्षिण कोरिया के बाजार अवकाश के कारण बंद रहें। यूरोप के प्रमुख शेयर बाजारों में दोपहर कारोबार में एक प्रतिशत की तेजी दर्ज की गयी। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.96 प्रतिशत मजबूत होकर 74.63 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

Read More: सीमा सुरक्षा बल में निकली बंपर भर्ती, लगभग 70000 रुपए मिलेगी सैलरी, 10वीं पास भी कर सकेंगे आवेदन