कारोबारियों के लिए खुशखबरी! सेंसेक्स 61,000 अंक के पार, शुरुआती कारोबार में 362 अंक चढ़ा |

कारोबारियों के लिए खुशखबरी! सेंसेक्स 61,000 अंक के पार, शुरुआती कारोबार में 362 अंक चढ़ा

सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 362 अंक चढ़कर 61,000 अंक के पार Good news for businessmen! Sensex crosses 61,000 mark, rises 362 points in early trade

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:20 PM IST, Published Date : November 7, 2022/10:08 am IST

Sensex nifty latest update: मुंबई, 7 नवंबर। बैंकिंग, वाहन और वित्तीय शेयरों में लिवाली से सोमवार को शुरुआती कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 360 अंक से अधिक चढ़कर 61,000 अंक के पार निकल गया। वैश्विक बाजारों के मजबूत रुख से भी यहां धारणा को बल मिला। कारोबारियों ने कहा कि रुपये में मजबूती तथा विदेशी कोषों के प्रवाह से भी बाजार की तेजी को बल मिला।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 362.24 अंक या 0.59 प्रतिशत के लाभ से 61,312.60 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती कारोबार में 104.55 अंक के लाभ से 18,221.70 अंक पर कारोबार कर रहा था।

read more:  देश के इस शहर में सबसे पहले दिखेगा साल का आखिरी चंद्र ग्रहण, बाकी शहरों का समय देखें यहां…

Sensex surges over 362 points to cross 61,000: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का शेयर शुरुआती कारोबार में 4.38 प्रतिशत चढ़ गया। नेस्ले इंडिया, एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति, एलएंडटी और टेक महिंद्रा के शेयर भी लाभ में थे। एसबीआई का सितंबर तिमाही का मुनाफा सालाना आधार पर 74 प्रतिशत बढ़कर 13,265 करोड़ रुपये रहा है। यह बैंक का अबतक का सबसे ऊंचा तिमाही लाभ है।

read more: आज महाराष्ट्र में एंट्री करेंगे राहुल गांधी, जानें कहां-कहां करेंगे जनसभा और रैली को संबोधित…