आज महाराष्ट्र में एंट्री करेंगे राहुल गांधी, जानें कहां-कहां करेंगे जनसभा और रैली को संबोधित…
आज महाराष्ट्र में एंट्री करेंगे राहुल गांधी : Rahul Gandhi will enter Maharashtra today, know where he will address public meetings and rally
महाराष्ट्र में राहुल की एंट्री
नई दिल्ली । तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना के सभी पांच दक्षिणी राज्यों से ठीक दो महीने की यात्रा के बाद, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा सोमवार शाम को नांदेड़ जिले के देगलूर के मदनूर नाका में महाराष्ट्र में प्रवेश करेगी। इसके लिए महाराष्ट्र कांग्रेस ने व्यापक इंतजाम किए हैं और पार्टी कैडर के भारी भीड़ के आने की उम्मीद है क्योंकि यह अंतर-राज्यीय सीमा पार कर मदनूर नाका पहुंचती है।
यह भी पढ़े : SBI ने 1422 पदों पर निकाली भर्ती, 36 हजार मिलेगी सैलरी, जानें कब और कैसे करें आवेदन…
राहुल गांधी देगलुर में कपास की जुताई मिल के मैदान में विश्राम करेंगे और दिन सुबह यात्रा फिर से शुरू करेंगे। राज्य में अपनी 14 दिनों की यात्रा के दौरान, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष 15 विधानसभा और छह संसदीय क्षेत्रों के माध्यम से 381 किमी चलेंगे। मैराथन वॉक दो बैचों में होगी – सुबह 6 बजे से सुबह 10 बजे तक और शाम 4.30 बजे से। शाम 7.30 बजे तक
राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने बताया कि राहुल गांधी और अन्य प्रतिभागी हर दिन लगभग 22 से 23 किमी पैदल चलेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व गांधी के कदमों की बराबरी करने के लिए ब्रिस्क वॉक का अभ्यास कर रहा है और वे यात्रा के लिए कैडर भी तैयार कर रहे हैं।

Facebook



