कई वाहन कंपनियों ने तमिलनाड, आंध्र के चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों के ग्राहकों को सहायता प्रदान की

कई वाहन कंपनियों ने तमिलनाड, आंध्र के चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों के ग्राहकों को सहायता प्रदान की

  •  
  • Publish Date - December 6, 2023 / 03:30 PM IST,
    Updated On - December 6, 2023 / 03:30 PM IST

नयी दिल्ली, छह दिसंबर (भाषा) मारुति सुजुकी इंडिया, महिंद्रा एंड महिंद्रा, हुंदै मोटर तथा लक्जरी कार विनिर्माता ऑडी ने तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के चक्रवात तथा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में ग्राहकों को सहायता प्रदान की है।

मारुति सुजुकी इंडिया की ओर से जारी बयान के अनुसार, उसने अपने डीलर भागीदारों के साथ सहयोग किया है और अपनी वर्कशॉप में कई व्यवस्थाएं की हैं। चक्रवात ‘मिगजॉम’ की खबर मिलते ही कंपनी ने करीब सात लाख संदेश (एसएमएस) भेजे। इसमें ग्राहकों को एहतियाती कदमों की जानकारी दी गई, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि चक्रवात की चपेट में आने से पहले ही ग्राहक अपनी कारों को संभावित नुकसान से बचाने के लिए कदम उठा लें।

कंपनी के अनुसार, पड़ोसी शहरों में 46 टो ट्रक और त्वरित कार्रवाई के लिए 34 सहायता वाहनों की व्यवस्था की गई।

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बयान में कहा कि उसने प्रभावित क्षेत्रों में अपने ग्राहकों को विशेष छूट के जरिये सड़क किनारे सहायता देना शुरू कर दिया है। बिना किसी शुल्क के वाहन की जांच, क्षति का आकलन किया जा रहा है और वित्तीय राहत दी जा रही है।

ऑडी ने चेन्नई में चक्रवात ‘मिगजॉम’ के कारण आई बाढ़ से प्रभावित ग्राहकों को उनके वाहनों के लिए चौबीसों घंटे सड़क किनारे सहायता मुहैया कराने की घोषणा की है।

ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा, ‘‘ चेन्नई शहर में सामने आ रही चुनौतियों के मद्देनजर हम शहर में अपने ग्राहकों की सहायता के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं।’’

हुंदै मोटर इंडिया की सीएसआर (कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व) इकाई हुंदै मोटर इंडिया फाउंडेशन (एचएमआईएफ) ने तमिलनाडु में ‘मिगजॉम’ चक्रवात से प्रभावित लोगों की मदद के लिए तीन करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की है।

भाषा निहारिका अजय

अजय