शैडोफैक्स का आईपीओ 22 जनवरी को खुलेगा, मूल्य दायरा 118-124 रुपये प्रति शेयर

शैडोफैक्स का आईपीओ 22 जनवरी को खुलेगा, मूल्य दायरा 118-124 रुपये प्रति शेयर

शैडोफैक्स का आईपीओ 22 जनवरी को खुलेगा, मूल्य दायरा 118-124 रुपये प्रति शेयर
Modified Date: January 14, 2026 / 11:42 am IST
Published Date: January 14, 2026 11:42 am IST

नयी दिल्ली, 14 जनवरी (भाषा) लॉजिस्टिक्स सेवा प्रदाता शैडोफैक्स ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 118-124 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है।

कंपनी ने बुधवार को बयान में कहा कि 1,907 करोड़ रुपये का आईपीओ 22 जनवरी को खुलेगा और 24 जनवरी को संपन्न होगा। बड़े (एंकर) निवेशक 19 जनवरी को बोली लगा पाएंगे।

आईपीओ 1,000 करोड़ रुपये के नए शेयर और 907.27 करोड़ रुपये के शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है। इससे कुल शेयर की राशि 1,907.27 करोड़ रुपये बैठती है।

 ⁠

शैडोफैक्स को फ्लिपकार्ट, टीपीजी, एट रोड्स वेंचर्स, मिराए एसेट वेंचर्स और नोकिया ग्रोथ फंड्स जैसे प्रमुख निवेशकों का समर्थन प्राप्त है।

कंपनी के शेयर 28 जनवरी को बाजार में सूचीबद्ध हो सकते हैं।

भाषा निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में