शैलेश पाठक फिक्की के महासचिव नियुक्त

शैलेश पाठक फिक्की के महासचिव नियुक्त

  •  
  • Publish Date - February 27, 2023 / 04:12 PM IST,
    Updated On - February 27, 2023 / 04:12 PM IST

नयी दिल्ली, 27 फरवरी (भाषा) पूर्व नौकरशाह शैलेश पाठक को उद्योग मंडल फिक्की का नया महासचिव नियुक्त किया गया है। फिक्की ने सोमवार को यह जानकारी दी।

फिक्की ने एक बयान में कहा कि पाठक एक मार्च को प्रभार संभालेंगे। फिक्की ने कहा, ‘‘अपने 37 साल के करियर में पाठक ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी के रूप में सरकार के साथ काम करने के अलावा निजी क्षेत्र की कई कंपनियों में भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभाली है।’

फिक्की ने कहा कि उसके महानिदेशक अरुण चावला 30 जून, 2023 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उसके बाद वह सलाहकार की भूमिका में रहेंगे।

भाषा अजय अजय प्रेम

प्रेम