एलन मस्क को हुआ बड़ा नुकसान, अंबानी-अडानी समेत इन अरबपतियों के शेयर में आई गिरावट

Elon Musk suffered a big loss, Ambani-Adani fell: आज शेयर मार्केट में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। बिलेनियर इंडेक्स के रियल टाइम आंकड़ों

एलन मस्क को हुआ बड़ा नुकसान, अंबानी-अडानी समेत इन अरबपतियों के शेयर में आई गिरावट

share of these billionaires including Ambani-Adani fell

Modified Date: November 29, 2022 / 08:51 pm IST
Published Date: May 10, 2022 5:47 pm IST

Share Market Today : नई दिल्ली। आज शेयर मार्केट में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। बिलेनियर इंडेक्स के रियल टाइम आंकड़ों के अनुसार दुनिया के अरबपतियों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। दुनिया के टॉप-10 अमीरों की तो सबसे पहले एलन मस्क का नाम आता है। शेयर मार्केट में गिरावट आने से सबसे बड़ा झटका एलन मस्क को पड़ा है।

18.5 अरब डॉलर टुटा मस्क का शेयर

दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में सबसे पहला नाम टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ (CEO) एलन मस्क को आज सबसे ज्यादा नुकसान झेलना पड़ रहा है। एलन मस्क का नेटवर्थ 18.5 अरब डॉलर घटकर 229 अरब पर आ गई है। हालांकि ट्वीटर से डील के बाद से लगातार मस्क की संपत्ति में गिरावट देखी जा रही थी। बीते दिनों मस्क के इलेक्ट्रिक कार टेस्ला के शेयर 12 फीसदी से ज्यादा टूट गए थे। बता दें मस्क ने हाल ही में माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म को खरीदने के लिए 44 अरब डॉलर (3.37 लाख करोड़ रुपये) की डील की है।

Read More: SBI के इन ग्राहकों को फायदे ही फायदे, आज से लागू हुआ ये नियम, जानकर उछल पड़ेंगे आप

 ⁠

जेफ़-बिल गेट्स को लगा बड़ा झटका

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में एलन मस्क के बाद अमेज़ॉन के संस्थापक जेफ़ बेजोस का नाम आता है। बीते 24 घंटे में जेफ बेजोस की नेटवर्थ 6.04 अरब डॉलर टूटकर 133 अरब डॉलर पर आ गई है। इसके साथ ही तीसरे नंबर पर काबिज माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स को भी 3.15 अरब डॉलर का नुकसान झेलना पड़ा। जिससे अब उनकी नेटवर्थ 120 अरब डॉलर रह गई है। इसके बाद आते है चौथे सबसे अमीर फ्रेंच अरबपति बर्नार्ड अर्नाल्ट। उनकी नेटवर्थ 4.24 अरब डॉलर लुढ़ककर 120 अरब डॉलर हो गई है।

Read More: श्रीलंका में लोकतंत्र, स्थिरता, आर्थिक सुधार के समर्थन में भारत, विदेश मंत्रालय ने कहा हमारी नीति ‘पड़ोस प्रथम’ की

गौतम अडानी को हुआ इतना घाटा

शीर्ष-10 की लिस्ट में शामिल अरबपतियों में भारत के दिग्गज उद्योगपति और अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी के लिए 2022 उतना बुरा नहीं रहा। दरअसल, गौतम अडानी ने एलन मस्क समेत शीर्ष अरबपतियों को भी पीछे छोड़ दिया है। हालांकि मौजूदा स्थिति में गौतम अडानी को भी नुकसान हुआ है। इसके बावजूद अडानी पांचवे पायदान पर बरकरार है। आंकड़ों के मुताबिक गौतम अडानी की संपत्ति 5.19 अरब डॉलर टूटी है और अब उनकी नेटवर्थ 115 अरब डॉलर हो गई है।

बड़े लंबे समय के बाद टॉप-10 अरबपतियों में भारतीय नाम शामिल हुआ है। इनमें गौतम अडानी और मुकेश अंबानी (रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन) का नाम शामिल है। इसके साथ ही आज शेयर मार्केट में अंबानी को भी उन्हें 4.24 अरब डॉलर टूट गई जिससे अब उनकी नेटवर्थ 92.1 अरब डॉलर हो गई है।

टॉप-10 में शामिल अन्य नाम

इन अरबपतिओं के साथ ही शेयर मार्केट में अन्य टॉप-10 में शामिल अमीरों को भारी नुकसान हुआ है। जैसे कि छठे स्थान पर मौजूद वॉरेन बफे की नेटवर्थ 2.53 अरब डॉलर टूटकर 114 अरब डॉलर हो गई। सातवें नंबर पर स्थिर लैरी पेज की नेटवर्थ में 2.25 अरब डॉलर की गिरावट के साथ 102 अरब डॉलर रह गई है। जबकि आठवें स्थान पर मौजूद सर्गेई ब्रिन की संपत्ति 2.17 अरब डॉलर गिरकर 98.3 अरब डॉलर, और नौंवे स्थान पर उपस्थित स्टीव वाल्मर की नेटवर्थ 3.24 अरब डॉलर की गिरावट के साथ 93.5 अरब डॉलर पर आ गई है।

Read More: सख्त लॉकडाउन का ऐलान! बंद रहेंगी सभी दुकानें, कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद यहां लिया गया फैसला


लेखक के बारे में