पावर ग्रिड कॉरपोरेशन को 10,000 करोड़ रुपये जुटाने को शेयरधारकों की मंजूरी

पावर ग्रिड कॉरपोरेशन को 10,000 करोड़ रुपये जुटाने को शेयरधारकों की मंजूरी

  •  
  • Publish Date - September 24, 2020 / 09:12 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

नयी दिल्ली, 24 सितंबर (भाषा) पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लि. (पीजीसीआईएल) को 2021-22 में निजी नियोजन के आधार पर बांड जारी कर 10,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिल गई है।

बीएसई को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि 22 सितंबर को हुई 31वीं वार्षिक आमसभा में सभी प्रस्तावों को शेयरधारकों की मंजूरी मिल गई।

कंपनी ने आमसभा में वित्त वर्ष 2021-22 में घरेलू बाजार से 10,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए विशेष प्रस्ताव रखा था।

यह राशि निजी नियोजन के आधार पर 20 तक किस्तों में गारंटी या बिना गारंटी वाले, गैर-परिवर्तनीय, विमोच्य, करयोग्य या करमुक्त डिबेंचर या बांड जारी कर जुटाई जाएगी।

भाषा अजय अजय

अजय