नयी दिल्ली, आठ अक्टूबर (भाषा) लॉजिस्टिक एवं माल ढुलाई कंपनी ओम फ्रेट फॉरवर्डर्स लिमिटेड का शेयर बुधवार को बाजार में सूचीबद्धता के दिन अपने निर्गम मूल्य से करीब 37 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ।
बीएसई पर कंपनी का शेयर 135 रुपये के निर्गम मूल्य से 38.88 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82.50 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। कारोबार के अंत में यह 35.85 प्रतिशत की गिरावट के साथ 86.60 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
एनएसई पर इसने 39.62 प्रतिशत टूटकर 81.50 रुपये पर शुरुआत की। कारोबार के अंत में यह 36.61 प्रतिशत की गिरावट के साथ 85.57 रुपये के भाव पर बंद हुआ।
इस तरह कंपनी का बाजार मूल्यांकन 291.63 करोड़ रुपये रहा।
ओम फ्रेट फॉरवर्डर्स लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को पिछले सप्ताह शुक्रवार को बोली के अंतिम दिन 3.87 गुना अभिदान मिला था।
आईपीओ के लिए 128-135 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया था।
भाषा निहारिका निहारिका प्रेम
प्रेम