श्रृंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र लि. का शेयर कारोबार के पहले दिन 12 प्रतिशत चढ़ा
श्रृंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र लि. का शेयर कारोबार के पहले दिन 12 प्रतिशत चढ़ा
नयी दिल्ली, 17 सितंबर (भाषा) श्रृंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र लि. का शेयर बुधवार को कारोबार के पहले दिन 165 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले 12 प्रतिशत बढ़त के साथ बंद हुआ।
बीएसई में शेयर निर्गम मूल्य से 13.75 प्रतिशत की बढ़त के साथ 187.70 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। कारोबार के दौरान, यह 15.75 प्रतिशत बढ़कर 191 रुपये पर पहुंच गया। अंत में आभूषण कंपनी का शेयर 12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 184.85 रुपये पर बंद हुआ।
एनएसई में, कंपनी का शेयर 14.24 प्रतिशत की बढ़त के साथ 188.50 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। अंत में शेयर 12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 184.88 रुपये पर बंद हुआ।
कंपनी का बाजार मूल्यांकन 1,782.55 करोड़ रुपये रहा।
श्रृंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को शुक्रवार को शेयर बिक्री के आखिरी दिन 60.29 गुना अभिदान मिला था।।
इस आईपीओ का मूल्य दायरा 155 रुपये से 165 रुपये प्रति शेयर था।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण

Facebook



