श्रीराम फाइनेंस का पहली तिमाही में शुद्ध लाभ नौ प्रतिशत बढ़कर 2,156 करोड़ रुपये

श्रीराम फाइनेंस का पहली तिमाही में शुद्ध लाभ नौ प्रतिशत बढ़कर 2,156 करोड़ रुपये

  •  
  • Publish Date - July 25, 2025 / 07:33 PM IST,
    Updated On - July 25, 2025 / 07:33 PM IST

नयी दिल्ली, 25 जुलाई (भाषा) गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी श्रीराम फाइनेंस का शुद्ध मुनाफा जून तिमाही में 8.83 प्रतिशत बढ़कर 2,156 करोड़ रुपये रहा।

बीते वित्त वर्ष 2024-25 की अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी एकल आधार पर शुद्ध लाभ 1,981 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि वित्त वर्ष 2026 की अप्रैल-जून तिमाही में कुल आय बढ़कर 11,542 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्तवर्ष 2024-25 की इसी तिमाही में 9,610 करोड़ रुपये थी।

श्रीराम फाइनेंस के निदेशक मंडल ने एक अगस्त, 2025 से 31 अक्टूबर, 2025 तक विदेशी या घरेलू बाजार में एक या एक से अधिक किस्तों में ऋण प्रतिभूतियों के आधार पर बॉन्ड और/या सार्वजनिक निर्गम जारी करने को भी मंजूरी दे दी।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण