नयी दिल्ली, चार अगस्त (भाषा) सीमेंस एनर्जी इंडिया का जून तिमाही में शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 80 प्रतिशत बढ़कर 263 करोड़ रुपये हो गया। अधिक राजस्व आने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है।
कंपनी ने सोमवार को एक बयान में यह जानकारी दी। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 146 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
अप्रैल-जून, 2025 की तिमाही में कंपनी का परिचालन राजस्व बढ़कर 1,785 करोड़ रुपये हो गया जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 1,484 करोड़ रुपये था।
आलोच्य तिमाही में नए ऑर्डर एक साल पहले दर्ज किए गए 1,693 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,290 करोड़ रुपये हो गए। नए ऑर्डर में वृद्धि मुख्य रूप से घरेलू और निर्यात दोनों बाजारों में मजबूत मांग आने से हुई है।
सीमेंस एनर्जी इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी गिल्हर्म मेंडोंका ने कहा, ‘‘मजबूत घरेलू बाजार और बढ़ते निर्यात के बल पर हमारे नए ऑर्डरों में असाधारण रूप से 94 प्रतिशत की वृद्धि हुई। पहले के कहीं बेहतर ऑर्डर और निरंतर परिचालन उत्कृष्टता ने हमें तिमाही और पिछले नौ महीनों के लिए मजबूत परिणाम देने में मदद की।’’
सीमेंस एनर्जी इंडिया पारंपरिक और नवीकरणीय ऊर्जा प्रौद्योगिकी सहित एक पोर्टफोलियो के माध्यम से बिजली और ताप उत्पादन और पारेषण से लेकर भंडारण तक संपूर्ण ऊर्जा मूल्य श्रृंखला में समाधान प्रदान करती है।
भाषा राजेश राजेश प्रेम
प्रेम