सीमेंस लि. में 2.1 अरब यूरो में 18 प्रतिशत अतिरिक्त हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी सीमेंस एजी

सीमेंस लि. में 2.1 अरब यूरो में 18 प्रतिशत अतिरिक्त हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी सीमेंस एजी

  •  
  • Publish Date - November 15, 2023 / 04:19 PM IST,
    Updated On - November 15, 2023 / 04:19 PM IST

नयी दिल्ली, 15 नवंबर (भाषा) जर्मनी की कंपनी सीमेंस एजी अपनी भारतीय इकाई में 2.1 अरब यूरो (2.28 अरब अमेरिकी डॉलर) में अतिरिक्त 18 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगा।

कंपनी की ओर से जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, इस कदम से सीमेंस एजी की अपनी भारतीय इकाई सीमेंस लिमिटेड में हिस्सेदारी 51 से बढ़कर 61 प्रतिशत हो जाएगी।

सीमेंस एजी, सीमेंस एनर्जी से हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी। सीमेंस एनर्जी की सीमेंस लिमिटेड में हिस्सेदारी 24 प्रतिशत से घटकर छह प्रतिशत रह जाएगी।

सीमेंस एजी के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रोलैंड बुश ने कहा, ‘‘ साथ मिलकर हमने एक ऐसे समाधान को आकार दिया है, जो सभी पक्षों के सर्वोत्तम हित में है और भारत में सीमेंस तथा सीमेंस एनर्जी के अलग होने की प्रक्रिया को गति देता है। तत्काल नकदी प्रवाह के अलावा हम ग्राहक गारंटी के लिए एक अतिरिक्त लाइन भी सक्षम कर रहे हैं, जो सीमेंस एनर्जी की भविष्य की स्थिरता तथा वृद्धि में एक मजबूत समग्र योगदान दे रही है।’’

सीमेंस और सीमेंस एनर्जी अगले कदम के तौर पर सीमेंस लिमिटेड इंडिया के निदेशक मंडल को ऊर्जा व्यवसाय को अलग करने का प्रस्ताव देने पर सहमत हुई हैं।

भाषा निहारिका अजय

अजय