Raipur Illegal Plotting News: रायपुर में बिल्डरों की दिनदहाड़े दबंगई! VIP रोड का नाला पाटकर की अवैध प्लाटिंग, अब प्रशासन का चला बुलडोजर, FIR भी दर्ज

Raipur Illegal Plotting News: रायपुर में बिल्डरों की दिनदहाड़े दबंगई! VIP रोड का नाला पाटकर की अवैध प्लाटिंग, अब प्रशासन का चला बुलडोजर, FIR भी दर्ज

  •  
  • Publish Date - December 29, 2025 / 07:53 PM IST,
    Updated On - December 29, 2025 / 07:54 PM IST

Raipur Illegal Plotting News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • रायपुर में बिल्डरों की दबंगई
  • VIP रोड का नाला पाटकर की अवैध प्लाटिंग
  • 20 फीट का नाला घटाकर 15 फीट

रायपुर: Raipur Illegal Plotting News:  छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बिल्डरों की दबंगई का मामला सामने आया है। नगर निगम जोन 10 की टीम ने VIP रोड पर अवैध प्लाटिंग करते हुए बिल्डरों को पकड़ लिया। आरोप है कि बिल्डरों ने शहर के नाले को पाट कर 20 फीट चौड़े नाले में से करीब 15 फीट तक अवैध कब्जा कर लिया था।

रायपुर में बिल्डरों की दबंगई (Illegal construction Raipur)

Raipur Illegal Plotting News:  IBC 24 की सूचना पर निगम की टीम ने मौके पर बुलडोजर के साथ पहुंचकर कार्रवाई की और अवैध कब्जा किए गए हिस्से को जब्त कर दिया। इसके अलावा, प्लॉटिंग करने वाले बिल्डरों और मशीन मालिक के खिलाफ FIR दर्ज करने हेतु पत्र भी लिखा गया है। जानकारी के मुताबिक VIP रोड पर लगभग 15 एकड़ से ज्यादा जमीन पर धड़ल्ले से अवैध प्लाटिंग की जा रही थी।

यह भी पढ़ें

 

"Raipur illegal plotting news" में कार्रवाई किसने की?

A. "Raipur illegal plotting news" के अनुसार नगर निगम जोन 10 की टीम ने VIP रोड पर अवैध प्लाटिंग कर रहे बिल्डरों के खिलाफ बुलडोजर के साथ कार्रवाई की और कब्जा किए गए हिस्से को जब्त किया।

"Raipur illegal plotting news" में बिल्डरों ने क्या किया था?

A. "Raipur illegal plotting news" के मुताबिक बिल्डरों ने शहर के नाले को पाटकर 20 फीट चौड़े नाले में से करीब 15 फीट तक अवैध कब्जा किया और लगभग 15 एकड़ से ज्यादा जमीन पर प्लाटिंग की।

"Raipur illegal plotting news" के बाद क्या कानूनी कार्रवाई हुई?

A. "Raipur illegal plotting news" में बताया गया है कि निगम ने प्लॉटिंग करने वाले बिल्डरों और मशीन मालिक के खिलाफ FIR दर्ज करने हेतु पत्र लिखा और अवैध कब्जा किए गए हिस्से को जब्त किया।