हाजिर मांग आने से चांदी वायदा भाव में तेजी

हाजिर मांग आने से चांदी वायदा भाव में तेजी

  •  
  • Publish Date - September 18, 2020 / 11:32 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:21 PM IST

नयी दिल्ली, 18 सितंबर (भाषा) हाजिर मांग में तेजी के बीच सटोरियों के सौदे बढ़ाने से शुक्रवार को वायदा कारोबार में चांदी का भाव 236 रुपये बढ़कर 68,378 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया।

एमसीएक्स पर दिसंबर अनुबंध सौदों में चांदी वायदा भाव 236 रुपये यानी 0.35 प्रतिशत बढ़कर 68,378 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया। इसके लिए 17,076 लॉट का कारोबार हुआ।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी का भाव 0.98 प्रतिशत की बढ़त के साथ 27.37 डॉलर प्रति औंस रहा।

भाषा सुमन पाण्डेय

पाण्डेय