मुंबई, 13 अगस्त (भाषा) सिंगापुर की कंपनी कैपिटलैंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड (सीएलआई) ने महाराष्ट्र सरकार के साथ एक प्रारंभिक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत, कंपनी 2030 तक राज्य में 19,200 करोड़ रुपये से ज़्यादा का निवेश करेगी।
कंपनी ने बयान में कहा कि यह निवेश मुख्य रूप से मुंबई और पुणे में किया जाएगा, और इसका इस्तेमाल इन जगहों पर डेटा सेंटर, लॉजिस्टिक्स, औद्योगिक और व्यावसायिक पार्क बनाने के लिए होगा।
कंपनी ने यह जानकारी नवी मुंबई में अपने पहले डेटा केंद्र के उद्घाटन के मौके पर दी।
इस कार्यक्रम में सिंगापुर के उप-प्रधानमंत्री गान किम योंग, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, कैपिटलैंड इंडिया ट्रस्ट (सीएलआईएनटी) के चेयरमैन और सीएलआई के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक मनोहर खियातानी और सीएलआई इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजीव दास गुप्ता सहित अन्य लोग शामिल हुए।
बयान में कहा गया कि यह निवेश, भारत में कैपिटलैंड की विस्तार योजना का हिस्सा है। कंपनी का लक्ष्य है कि 2028 तक भारत में अपने कारोबार को और भी बड़ा किया जाए। कंपनी ने पिछले 10 साल में पहले ही महाराष्ट्र में 6,800 करोड़ रुपये से ज़्यादा का निवेश किया है।
भाषा योगेश अजय
अजय