सीतारमण ने वित्तीय समावेश योजनाओं की समीक्षा की

सीतारमण ने वित्तीय समावेश योजनाओं की समीक्षा की

  •  
  • Publish Date - May 13, 2025 / 09:18 PM IST,
    Updated On - May 13, 2025 / 09:18 PM IST

नयी दिल्ली, 13 मई (भाषा) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को सरकार की वित्तीय समावेश से जुड़ी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।

सीतारमण की अध्यक्षता में हुई बैठक में वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस) के सचिव एम नागराजू और अन्य अधिकारी शामिल हुए।

डीएफएस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘वित्त मंत्री ने आम जनता को इसके दायरे में लाकर वित्तीय समावेश पहल को मजबूत करने और बैंक सेवाओं में ग्राहक अनुभव को बेहतर बनाने के महत्व पर जोर दिया।’’

बैठक में जिन योजनाओं की समीक्षा की गई उनमें जन धन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना और पीएम विश्वकर्मा, पीएम सूर्यघर योजना शामिल हैं।

भाषा रमण अजय

अजय