नयी दिल्ली, 23 दिसंबर (भाषा) सरकार के स्वामित्व वाली एसजेवीएन और दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) ने अपने क्षेत्रों में जलाशयों में 2000 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजनाओं के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
एक बयान में कहा गया है कि समझौता ज्ञापन के अनुसार, एसजेवीएन और डीवीसी संयुक्त रूप से अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं की स्थापना के लिए उपयुक्त जल जल क्षेत्रों और उपलब्ध भूमि की पहचान करेंगे।
एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नंद लाल शर्मा ने कहा कि यह पहल केंद्र द्वारा निर्धारित नवीकरणीय ऊर्जा लक्ष्य के अनुरूप है।
भाषा कृष्ण रमण
रमण