नयी दिल्ली, नौ अगस्त (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली उत्पादक कंपनी एसजेवीएन का चालू वित्त वर्ष की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 55 प्रतिशत से अधिक घटकर 271.75 करोड़ रुपये रह गया।
कंपनी का पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में शुद्ध लाभ 609.23 करोड़ रुपये था।
एसजेवीएन ने बीएसई को दी जानकारी में बताया कि समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की आय भी घटकर 744.39 करोड़ रुपये रह गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 1,072.23 करोड़ रुपये थी।
भाषा निहारिका अजय
अजय