एसजेवीएन छत्तीसगढ़ में 1,800 मेगावाट क्षमता की पंप जलविद्युत भंडारण परियोजना विकसित करेगी
एसजेवीएन छत्तीसगढ़ में 1,800 मेगावाट क्षमता की पंप जलविद्युत भंडारण परियोजना विकसित करेगी
नयी दिल्ली, 10 मार्च (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की एसजेवीएन लि. ने छत्तीसगढ़ के कोटपाली में 9,500 करोड़ रुपये के निवेश से 1,800 गीगावाट क्षमता की पंप जलविद्युत भंडारण परियोजना विकसित करने के लिए शुरुआती समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
एसजेवीएन ने बयान में कहा कि कंपनी ने कोटपाली में 1,800 मेगावाट क्षमता की पंप भंडारण परियोजना (पीएसपी) के विकास के लिए छत्तीसगढ़ सरकार और छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी लि. (सीएसपीजीसीएल) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।
इस परियोजना के विकास के दौरान 5,000 लोगों को प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से रोजगार मिलने की उम्मीद है।
भाषा रमण अजय
अजय

Facebook



