नयी दिल्ली, चार जून (भाषा) एसजेवीएन को उम्मीद है कि नेपाल में निर्माणाधीन 900 मेगावाट की अरुण-3 जलविद्युत परियोजना अगले साल से बिजली उत्पादन शुरू कर देगी। इस परियोजना का लगभग तीन-चौथाई काम पूरा हो चुका है। कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक सुशील शर्मा ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
एसजेवीएन ने बयान में कहा कि नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने नेपाल के संखुवासभा जिले में 900 मेगावाट की अरुण-3 जलविद्युत परियोजना की 11.8 किलोमीटर लंबी हेड रेस सुरंग की खुदाई के पूरा होने पर अंतिम विस्फोट किया।
एसजेवीएन नेपाल में करोड़ों रुपये की अरुण 3 जलविद्युत परियोजना का निर्माण कर रहा है।
शर्मा ने बयान में कहा कि परियोजना अगले साल तक उत्पादन शुरू कर देगी और इसकी सालाना 392.4 करोड़ यूनिट बिजली उत्पादन की क्षमता है।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय