एसकेए ग्रुप ग्रेटर नोएडा में लक्जरी आवासीय परियोजना विकसित करेगी, 592 करोड़ रुपय करेगी निवेश

एसकेए ग्रुप ग्रेटर नोएडा में लक्जरी आवासीय परियोजना विकसित करेगी, 592 करोड़ रुपय करेगी निवेश

  •  
  • Publish Date - April 24, 2024 / 06:32 PM IST,
    Updated On - April 24, 2024 / 06:32 PM IST

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (भाषा) जमीन-जायदाद के विकास से जुड़ी कंपनी एसकेए ग्रुप ग्रेटर नोएडा में 592 करोड़ रुपये के निवेश से लक्जरी आवासीय परियोजना विकसित करेगी।

एसकेए समूह के निदेशक संजय शर्मा ने बुधवार को यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने ग्रेटर नोएडा में एक नई आवासीय परियोजना ‘एसकेए डेस्टिनी वन’ शुरू की है। छह एकड़ में फैली इस परियोजना में 645 इकाइयां होंगी।’’

इस परियोजनाओं में बनने वाले फ्लैट की कीमत 1.5 करोड़ रुपये से तीन करोड़ रुपये के बीच है।

कंपनी ने यह जमीन ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण से खरीदी थी और उसने इसकी पूरी कीमत का भुगतान कर दिया है। कुल बिक्री योग्य क्षेत्र लगभग 14 लाख वर्ग फुट है।

शर्मा ने कहा कि भूमि और निर्माण सहित इस परियोजना की कुल लागत 592 करोड़ रुपये होगी। यह परियोजना वर्ष 2029 तक पूरी कर ली जाएगी।

एसकेए समूह के निदेशक एल एन झा ने कहा कि कंपनी परियोजना लागत का वित्तपोषण आंतरिक संसाधनों और ग्राहकों से बिक्री के एवज में मिलने वाली राशि से करेगी। कंपनी इस परियोजना में पहले ही 200 इकाइयां बेच चुकी है। कंपनी वर्तमान में 9,500 रुपये प्रति वर्ग फीट पर इकाइयां बेच रही है।

उन्होंने कहा कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आवास की मांग ऊंची बनी हुई है, जबकि बाजार में ज्यादा ताजा आपूर्ति नहीं है। शर्मा ने कहा, ‘‘मांग मुख्य रूप से खुद रहने के इच्छुक खरीदारों की तरफ से आ रही है।’’

कंपनी ने अब तक 3,200 इकाइयों वाली चार आवासीय परियोजनाएं पूरी की हैं। जबकि कुल 1,800 इकाइयों की दो आवासीय परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं। कंपनी 600 इकाइयों वाली एक वाणिज्यिक परियोजना भी विकसित कर रही है। ये परियोजनाएं उत्तर प्रदेश के नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में हैं।

भाषा रमण प्रेम

प्रेम