स्कोडा का चाकन सुविधा से निर्यात 6,00,000 इकाइयों के पार

स्कोडा का चाकन सुविधा से निर्यात 6,00,000 इकाइयों के पार

  •  
  • Publish Date - August 17, 2023 / 01:04 PM IST,
    Updated On - August 17, 2023 / 01:04 PM IST

मुंबई, 17 अगस्त (भाषा) स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एसएवीडब्ल्यूआईपीएल) की पुणे स्थित चाकन सुविधा से कार निर्यात करने का आकंड़ा 6,00,000 इकाइयों के पार पहुंच गया है।

एसएवीडब्ल्यूआईपीएल, जर्मन ऑटोमोटिव विनिर्माण फॉक्सवैगन समूह की भारतीय अनुषंगी कंपनी है।

कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी पीयूष अरोड़ा ने कहा, ‘‘ भारत से निर्यात हमारी वैश्विक रणनीति का अभिन्न हिस्सा है। 6,00,000 इकाइयों का आंकड़ा पार करना एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। भारत की रणनीतिक भौगोलिक स्थिति और यहां की इंजीनियरिंग क्षमताएं हमारे बढ़ते निर्यात की कुंजी रही है।’’

फॉक्सवैगन समूह ने 2011 में भारत से निर्यात शुरू किया था।

भाषा निहारिका

निहारिका