दास को भरोसा, कोविड संक्रमण की दूसरी लहर से वृद्धि प्रभावित नहीं होगी

दास को भरोसा, कोविड संक्रमण की दूसरी लहर से वृद्धि प्रभावित नहीं होगी

दास को भरोसा, कोविड संक्रमण की दूसरी लहर से वृद्धि प्रभावित नहीं होगी
Modified Date: November 29, 2022 / 07:57 pm IST
Published Date: March 25, 2021 7:47 am IST

मुंबई, 25 मार्च (भाषा) भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने गुरुवार को भरोसा जताया कि कोरोना वायरस संक्रमण की नई लहर से आर्थिक वृद्धि में सुधार की रफ्तार प्रभावित नहीं होगी और आरबीआई ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 10.5 प्रतिशत के हालिया वृद्धि लक्ष्य को बरकरार रखा है।

कोविड-19 वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ने और कई शहरों में इसके चलते लॉकडाउन लगाने की आशंकाओं के बीच आरबीआई गवर्नर का आश्वासन महत्वपूर्ण है।

टाइम्स नेटवर्क इंडिया इकनॉमिक कॉन्क्लेव में दास ने कहा, ‘‘आर्थिक गतिविधियों का पुनरुद्धार निर्बाध रूप से जारी रहना चाहिए और मुझे वित्त वर्ष 2021-22 के लिए आरबीआई के 10.5 प्रतिशत वृद्धि अनुमानों को घटाने की जरूरत नहीं लगती।’’

 ⁠

साथ ही उन्होंने कहा कि इस समय किसी को भी पिछले साल जैसे लॉकडाउन की आशंका नहीं है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में