सोभा की चौथी तिमाही की बिक्री बुकिंग 22 प्रतिशत बढ़कर 1,836 करोड़ रुपये हुई

सोभा की चौथी तिमाही की बिक्री बुकिंग 22 प्रतिशत बढ़कर 1,836 करोड़ रुपये हुई

  •  
  • Publish Date - April 12, 2025 / 05:16 PM IST,
    Updated On - April 12, 2025 / 05:16 PM IST

नयी दिल्ली, 12 अप्रैल (भाषा) बेहतर आवास मांग के कारण रियल्टी फर्म सोभा लिमिटेड की बिक्री बुकिंग मार्च 2025 को समाप्त चौथी तिमाही में 22 प्रतिशत बढ़कर 1,835.7 करोड़ रुपये की हो गई। एक साल पहले की समान अवधि में इसकी बिक्री बुकिंग 1,504 करोड़ रुपये थी।

शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक वित्त वर्ष 2023-24 में 6,644.1 करोड़ रुपये की तुलना में सोभा की बिक्री बुकिंग पिछले वित्तवर्ष में घटकर 6,276.5 करोड़ रुपये की रह गई।

सोभा ने पिछले वित्तवर्ष में 13,412 रुपये प्रति वर्ग फीट की औसत कीमत पर 46.8 लाख वर्ग फीट की बिक्री की थी।

पिछले वित्तवर्ष 2024-25 के दौरान इसकी कुल बिक्री बुकिंग में बेंगलुरु ने 58 और गुड़गांव ने 19.9 प्रतिशत का योगदान दिया।

सोभा ने कहा कि कंपनी ने पिछले वित्तवर्ष में चार शहरों में 87.6 लाख वर्ग फुट की आठ परियोजनाएं शुरू कीं। बेंगलुरु स्थित सोभा देश के अग्रणी रियल एस्टेट डेवलपर्स में से एक है। इसकी कर्नाटक, दिल्ली-एनसीआर, केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना और महाराष्ट्र के आवास बाजारों में उपस्थिति है।

भाषा राजेश राजेश पाण्डेय

पाण्डेय