सोनी इंडिया का राजस्व वित्त वर्ष 2024-25 में 2.4 प्रतिशत बढ़कर 7,851 करोड़ रुपये पर
सोनी इंडिया का राजस्व वित्त वर्ष 2024-25 में 2.4 प्रतिशत बढ़कर 7,851 करोड़ रुपये पर
नयी दिल्ली, 15 जनवरी (भाषा) उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माता कंपनी सोनी इंडिया की परिचालन आय वित्त वर्ष 2024-25 में 2.44 प्रतिशत बढ़कर 7,851.08 करोड़ रुपये हो गई।
कंपनी के अनुसार, वित्त वर्ष 2024-25 में उसका कुल लाभ करीब छह प्रतिशत घटकर 157.03 करोड़ रुपये रहा।
‘टोफ्लर’ के माध्यम से हासिल वित्तीय आंकड़ों के अनुसार, 31 मार्च 2025 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए इसकी कुल आय (जिसमें अन्य आय भी शामिल है) 2.45 प्रतिशत बढ़कर 7,917.54 करोड़ रुपये हो गई।
बाजार विशेषज्ञ कंपनी ‘टोफ्लर’ व्यवसायों के वित्तीय, जोखिम एवं कॉरपोरेट जानकारी का विस्तृत विश्लेषण प्रदान करती है।
जापान की अग्रणी प्रौद्योगिकी कंपनी सोनी कॉर्पोरेशन की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी सोनी इंडिया ने 2023-24 में 166.99 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था और परिचालन आय 7,663.74 करोड़ रुपये रही थी। भारत वर्तमान में अमेरिका, चीन और जापान के बाद सोनी का चौथा सबसे बड़ा बाजार है।
सोनी इंडिया का लक्ष्य अगले कुछ वर्ष में सोनी के लिए तीसरा सबसे बड़ा वैश्विक बाजार बनना है।
सोनी इंडिया का विज्ञापन प्रचार व्यय 31 मार्च 2025 को समाप्त वित्त वर्ष में 2.61 प्रतिशत बढ़कर 183.71 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2023-24 में यह 179.02 करोड़ रुपये था।
इसी प्रकार, इसकी मूल कंपनी को दी जाने वाली रॉयल्टी 6.78 प्रतिशत बढ़कर 276.66 करोड़ रुपये हो गई। इसका कुल कर व्यय चार प्रतिशत घटकर 55.93 करोड़ रुपये रहा।
सोनी इंडिया का कुल व्यय वित्त वर्ष 2024-25 में 2.7 प्रतिशत बढ़कर 7,704.58 करोड़ रुपये हो गया।
भाषा निहारिका रमण
रमण

Facebook


