शिकागेा एक्सचेंज के मजबूत होने से सोयाबीन एवं सरसों तेल-तिलहन, बिनौला तेल में सुधार
शिकागेा एक्सचेंज के मजबूत होने से सोयाबीन एवं सरसों तेल-तिलहन, बिनौला तेल में सुधार
नयी दिल्ली, 14 जनवरी (भाषा) शिकागो एक्सचेंज के मजबूत रहने के कारण स्थानीय तेल-तिलहन बाजार में बुधवार को सोयबीन एवं सरसों तेल-तिलहन तथा बिनौला तेल के दाम मजबूत बंद हुए। दूसरी ओर, सामान्य कामकाज के बीच मूंगफली तेल-तिलहन, कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन के दाम स्थिर रहे।
मलेशिया एक्सचेंज दोपहर साढ़े तीन बजे गिरावट के साथ बंद हुआ जबकि शिकागो एक्सचेंज मंगलवार रात भी मजबूत बंद हुआ था और फिलहाल यहां तेजी बनी हुई है।
सूत्रों ने कहा कि शिकागो एक्सचेंज के मजबूत होने से इसका असर अन्य तेल-तिलहनों पर भी आया और इसके कारण सरसों तेल-तिलहन के दाम भी सुधार दर्शाते बंद हुए। जाड़े में और शादी-विवाह के मौसम के लिए हल्के तेलों की मांग अधिक होती है।
हल्के तेलों में सूरजमुखी और मूंगफली के दाम सोयाबीन, सरसों से काफी अधिक हैं और इसी कारण सूरजमुखी और मूंगफली की मांग कोई विशेष नहीं बढ़ी है। लेकिन सोयाबीन तेल कीमतों में आई मजबूती के असर से सरसों तेल-तिलहन के दाम में जरूर सुधार आया।
उन्होंने कहा कि किसान बाजार में सोयाबीन कम ला रहे हैं। देश भर में पिछले साल के मुकाबले सोयाबीन का स्टॉक भी कम है। इससे उम्मीद की जा रही है कि किसानों को उनकी ऊपज के अच्छे दाम मिलेंगे।
सामान्य कामकाज के बीच मूंगफली तेल-तिलहन, पाम-पामोलीन तेल के दाम स्थिर बने रहे।
तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:
सरसों तिलहन – 7,000-7,050 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली – 6,675-7,050 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 16,100 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली रिफाइंड तेल – 2,575-2,875 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 14,500 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 2,430-2,530 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 2,430-2,575 रुपये प्रति टिन।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 14,125 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,675 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 10,900 रुपये प्रति क्विंटल।
सीपीओ एक्स-कांडला- 11,550 रुपये प्रति क्विंटल।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,700 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,475 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन एक्स- कांडला- 12,375 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
सोयाबीन दाना – 5,225-5,275 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन लूज- 4,925-4,975 रुपये प्रति क्विंटल।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण

Facebook


