नयी दिल्ली, 10 अक्टूबर (भाषा) मांग बढ़ने के साथ साथ नीचे हाजिर दाम की वजह से किसानों की बिकवाली में कमी के कारण स्थानीय बाजार में शुक्रवार को मूंगफली तेल-तिलहन और सोयाबीन तिलहन के दाम में सुधार आया। दूसरी ओर सरसों तेल-तिलहन, सोयाबीन तेल, कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तथा बिनौला तेल के दाम में गिरावट देखी गई।
मलेशिया एक्सचेंज दोपहर 3.30 बजे गिरावट के साथ बंद हुआ। जबकि शिकॉगो एक्सचेंज में गिरावट जारी है।
बाजार सूत्रों ने बताया कि त्योहारों में अच्छी गुणवत्ता वाले मूंगफली की मांग बढ़ी है जिसके कारण मूंगफली तेल-तिलहन कीमतों में बृहस्पतिवार के दाम के मुकाबले सुधार है। मगर असलियत में देखा जये तो इसके हाजिर बाजार का दाम, न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से लगभग 15-18 प्रतिशत नीचे है।
वैसे तो सोयाबीन तिलहन में भी पिछले बंद भाव के मुकाबले सुधार है। लेकिन इसका हाजिर दाम एमएसपी से लगभग 20-22 प्रतिशत नीचे है। सोयाबीन तिलहन का नया एमएसपी 5,328 रुपये क्विंटल है जबकि हाजिर दाम लगभग 4,000-4,200 रुपये क्विंटल के दायरे में है।
उन्होंने कहा कि त्योहारों में प्लांट और तेल मिलों वालों की ओर से सोयाबीन तिलहन और मूंगफली तिलहन की मांग है पर किसान और अधिक नीचे दाम पर मंडियों में अपनी उपज कम बेच रहे हैं जिसकी वजह से आपूर्ति की कमी है। यह मूंगफली तेल-तिलहन और सोयाबीन तिलहन में सुधार का मुख्य कारण है।
सूत्रों ने कहा कि ऊंचे दाम पर मांग कमजोर होने से सरसों तेल-तिलहन में गिरावट देखी जा रही है। वहीं आयातकों द्वारा बैंकों का कर्ज लौटाने की जल्दबाजी के कारण लागत से कम दाम पर अपने सौदों की निपटान करने से सोयाबीन तेल कीमतों में गिरावट आई है। सोयाबीन डीगम के आयात की लागत लगभग 107 रुपये किलो बैठती है और हाजिर बाजार में इसे 102.50 रुपये प्रति किलो के भाव निपटाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि बाजार में सोयाबीन तेल से भी दाम ऊंचा होने की वजह से मांग प्रभावित रहने तथा मलेशिया एक्सचेंज में गिरावट रहने के कारण पाम-पामोलीन तेल के दाम में भी गिरावट रही। बाजार के आम गिरावट के रुख के अनुरूप बिनौला तेल के दाम भी गिरावट के साथ बंद हुए।
तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:
सरसों तिलहन – 7,050-7,100 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली – 5,700-6,075 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 13,750 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली रिफाइंड तेल – 2,255-2,555 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 14,650 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 2,470-2,570 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 2,470-2,605 रुपये प्रति टिन।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,500 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,150 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 10,250 रुपये प्रति क्विंटल।
सीपीओ एक्स-कांडला- 11,825 रुपये प्रति क्विंटल।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,550 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,450 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन एक्स- कांडला- 12,500 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
सोयाबीन दाना – 4,450-4,500 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन लूज- 4,150-4,250 रुपये प्रति क्विंटल।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण