महाराष्ट्र में डीओसी की मांग बढ़ने से सोयाबीन तिलहन में सुधार
महाराष्ट्र में डीओसी की मांग बढ़ने से सोयाबीन तिलहन में सुधार
नयी दिल्ली, 17 जनवरी (भाषा) कमजोर आवक और मांग बढ़ने से स्थानीय तेल-तिलहन बाजार में शनिवार को सोयाबीन तिलहन के दाम मजबूत बंद हुए। इसके अलावा जाड़े में नमकीन निर्माता कंपनियों की मांग बढ़ने से बिनौलातेल के दाम में भी सुधार आया। ऊचं दाम पर कमजोर उठाव तथा आगामी लगभग तैयार फसल के बीच सरसों तेल-तिलहन तथा ठंड में मांग कमजोर रहने की वजह से कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तेल के भाव गिरावट के साथ बंद हुए। सामान्य कामकाज के बीच मूंगफली तेल-तिलहन में स्थिरता रही।
बाजार सूत्रों ने कहा कि महाराष्ट्र में मांग बढ़ने के बीच किसानों द्वारा नीचे दाम पर बिकवाली से बचने और आवक कम लाने की स्थिति को देखते हुए प्रदेश के प्लांट वालों ने सोयाबीन तिलहन का दाम लगभग 100 रुपये क्विंटल बढ़ाया है। अब सोयाबीन का दाम मंडियों में लगभग 5,300 रुपये क्विंटल हो चला है जबकि इसका न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 5,328 रुपये क्विंटल है। उल्लेखनीय है कि कुछ समय पूर्व सोयाबीन तिलहन का दाम एमएसपी से काफी नीचे था और इसके खपने को लेकर किसानों में चिंतायें बढ़ रही थीं।
उन्होंने कहा कि कल रात शिकागो एक्सचेंज में सुधार था लेकिन शनिवार को विदेशों में कारोबार बंद रहने के बीच यहां कामकाज काफी सुस्त था। ऐसी परिस्थिति में सोयाबीन तेल के दाम स्थिर बने रहे। इसके रूख के बारे में सोमवार को पता लगेगा।
सूत्रों ने कहा कि जाड़े में नमकीन बनाने वाली कंपनियों की हल्के तेलों में बिनौला की मांग अधिक होती है। इस मांग की वजह से बिनौला तेल के दाम में सुधार आया।
उन्होंने कहा कि दूसरी ओर, ऊंचे दाम के कारण सरसों का उठाव कम है तथा अगली फसल लगभग तैयार खड़ी है। इस वजह से सरसों तेल-तिलहन के दाम गिरावट के साथ बंद हुए। सर्दियों में कमजोर उठाव के कारण पाम-पामोलीन तेल के दाम भी गिरावट के साथ बंद हुए।
सामान्य और सुस्त कामकाज के बीच मूंगफली तेल-तिलहन के दाम स्थिर रहे।
तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:
सरसों तिलहन – 7,025-7,075 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली – 6,675-7,050 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 16,100 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली रिफाइंड तेल – 2,575-2,875 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 14,550 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 2,435-2,535 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 2,435-2,580 रुपये प्रति टिन।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 14,150 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,700 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 10,800 रुपये प्रति क्विंटल।
सीपीओ एक्स-कांडला- 11,600 रुपये प्रति क्विंटल।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,800 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,500 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन एक्स- कांडला- 12,450 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
सोयाबीन दाना – 5,400-5,450 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन लूज- 5,100-5,150 रुपये प्रति क्विंटल।
भाषा राजेश राजेश पाण्डेय
पाण्डेय

Facebook


