स्पाइसजेट की लंदन के लिए उड़ान चार दिसंबर से

स्पाइसजेट की लंदन के लिए उड़ान चार दिसंबर से

  •  
  • Publish Date - October 5, 2020 / 10:58 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

नयी दिल्ली, पांच अक्टूबर (भाषा) निजी क्षेत्र की विमानन कंपनी स्पाइस जेट दिल्ली और मुंबई से लंदन के लिए सीधी उड़ान चार दिसंबर से शुरू करेगी। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति दावा किया कि लंदन के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू करने वाली पहली भारतीय बजट एयरलाइंस होगी।

कंपनी ने कहा कि दोनों देशों के बीच हुए द्विपक्षीय विशेष उड़ान समझौते (एयर बबल पैक्ट) के तहत ही कंपनी इन उड़ानों का परिचालन करेगी।

इसके लिए कंपनी तीन एयरबस ए330-90 नियो विमानों का उपयोग करेगी। इस विमान में 353 इकोनॉमी श्रेणी और 18 बिजनेस श्रेणी की सीटें होती हैं।

इन उड़ानों का परिचालन दिल्ली और मुंबई से लंदन के हीथ्रो के लिए होगा।

कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा कि दिल्ली-लंदन उड़ानें सप्ताह में दो बार जबकि मुंबई-लंदन उड़ान सप्ताह में एक बार होगी।

उन्होंने कहा कि कंपनी लंबी दूरी के लिए अन्य स्थानों की सीधी उड़ानों की भी जल्द घोषणा करेगी।

भाषा शरद मनोहर

मनोहर