Haj flights from Wednesday: इस तारीख से फिर से शुरू होंगी श्रीनगर से हज की उड़ानें, स्पाइसजेट ने दी अहम जानकारी

SpiceJet to resume Haj flights from Srinagar from Wednesday: भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव को देखते हुए अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था। इन हवाई अड्डों को सोमवार को नागरिक परिचालन के लिए फिर से खोल दिया गया।

  •  
  • Publish Date - May 13, 2025 / 04:10 PM IST,
    Updated On - May 13, 2025 / 04:28 PM IST

Haj flights from Wednesday, image source: ANI

HIGHLIGHTS
  • 14 मई को मदीना के लिए दो सेवाओं के साथ श्रीनगर से हज उड़ानें
  • हरेक उड़ान में 324 यात्री बैठ सकेंगे
  • इस साल लगभग 15,500 हज यात्रियों को यात्रा की सुविधा

नयी दिल्ली; Haj flights from Wednesday विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने मंगलवार को कहा कि वह 14 मई को मदीना के लिए दो सेवाओं के साथ श्रीनगर से हज उड़ानें दोबारा शुरू करेगी। श्रीनगर उन 32 हवाई अड्डों में से एक था, जिन्हें भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव को देखते हुए अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था। इन हवाई अड्डों को सोमवार को नागरिक परिचालन के लिए फिर से खोल दिया गया।

एयरलाइन ने एक बयान में कहा, ‘‘स्पाइसजेट श्रीनगर से अपनी हज उड़ानों का परिचालन फिर शुरू करेगी। चौड़े आकार वाले ए340 विमान का उपयोग करके मदीना के लिए दो उड़ानें संचालित की जाएंगी, जिनमें से हरेक उड़ान में 324 यात्री बैठ सकेंगे।’’ एयरलाइन ने कहा कि वह इस साल लगभग 15,500 हज यात्रियों को यात्रा की सुविधा प्रदान करेगी। इस महीने की शुरुआत में स्पाइसजेट ने कहा था कि वह पहले चरण में गया, श्रीनगर, गुवाहाटी और कोलकाता को मदीना और जेद्दा से जोड़ते हुए 45 हज उड़ानें संचालित करेगी।

read more:  ब्रिटिश प्रधानमंत्री स्टार्मर के निजी आवास में आग मामले की जांच आंतकवाद रोधी पुलिस करेगी

read more: इंडोनेशिया में पुराने, अनुपयोगी गोला-बारूद के निपटान के दौरान विस्फोट, 13 लोगों की मौत