8वीं सालगिरह पर इस कंपनी ने शुरू किया सेल, मोबाइल पर मिल रही 18 हजार तक की छूट, जल्द उठाएं फायदा

This company started the sale on the 8th anniversary भारत में अपनी 8वीं ऐनिवर्सरी की खुशी मना रही है। 8th Anniversary Sale का आयोजन कर रही है

  •  
  • Publish Date - July 12, 2022 / 07:47 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

Sale on the 8th anniversary: नई दिल्ली। Xiaomi भारत में अपनी 8वीं ऐनिवर्सरी की खुशी मना रही है। कंपनी इस मौके पर 8th Anniversary Sale का आयोजन कर रही है सेल में स्मार्टफोन्स, लैपटॉप, स्मार्ट टीवी और दूसरे प्रोडक्ट्स पर ऑफर्स दिए जा रहे हैं। यह सेल 8 जुलाई से शुरू होकर 13 जुलाई तक mi.com और Mi Home Stores पर चलेगी।

Read more: इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी ‘एक विलेन रिटर्न्स’, जॉन अब्राहम अलग अंदाज में आएंगे नजर 

Xiaomi इस सेल में हर दिन सुबह 10 बजे Jackpot Deals उपलब्ध कराएगी, जहां चुनिंदा प्रोडक्ट्स पर बड़ी छूट मिलेगी। वहीं दोपहर 12 बजे ‘Surprise Store’ में शाओमी के चुनिंदा लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स पर डेली डिस्काउंट दिया जा रहा है। शाओमी हर दिन शाम 4 बजे ‘Pick n Choose’ डील मिलेगी जिसमें दो प्रोडक्ट्स को एक साथ छूट पर लिया जा सकता है। वहीं ‘Happy Hour’ सेल में ग्राहकों को चुनिंदा प्रोडक्ट्स को शाम 6 और 8 बजे 99 रुपये और 8 रुपये में लेने का मौका होगा।

Sale on the 8th anniversary:  बात करें रेडमी प्रोडक्ट्स की तो रेडमी 9ए के 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज मॉडल को 7,799 रुपये और रेडमी 10ए के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 8,999 रुपये में उपलब्ध कराय गया है। सेल में रेडमी नोट 11 प्रो + स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 22,999 रुपये और 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 24,999 रुपये है।

Read more: ट्रेन से रोजाना अप-डाउन करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर, रेलवे ने 23 ट्रेनों में शुरू की ये सुविधा, देखें लिस्ट 

Sale on the 8th anniversary:  रेडमी आई3 के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज लैपटॉप की कीमत 32,999 रुपये है। वहीं रेडमी 15 प्रो i5 के 8 जीबी रैम व 512 जीबी लैपटॉप को 39,999 रुपये में लिया जा सकता है। वहीं Mi Notebook Pro i5 16 के 512 जीबी स्टोरेज वाले लैपटॉप का दाम 57,999 रुपये है। मी नोटबुक अल्ट्रा आई5 16 के 512 जीबी वेरियंट को 57,999 रुपये में लेने का मौका है।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें