MST facility started in 24 trains of secr

ट्रेन से रोजाना अप-डाउन करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर, रेलवे ने 23 ट्रेनों में शुरू की ये सुविधा, देखें लिस्ट

MST facility started: रेलवे यात्रियों के लिए खुशखबरी है। बीते दिनों रेलवे बोर्ड के चेयरमैन की ओर से यात्री ट्रेनों के जल्द बहाल करने की ...

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:37 PM IST, Published Date : July 12, 2022/6:25 pm IST

बिलासपुर। MST facility started: रेलवे यात्रियों के लिए खुशखबरी है। बीते दिनों रेलवे बोर्ड के चेयरमैन की ओर से यात्री ट्रेनों के जल्द बहाल करने की घोषणा के बाद अब यात्रियों को एक और सुविधा दी जा रही है। 23 ट्रेनों में MST की सुविधा बहाल की जा रही है। ये सुविधा साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे (SECR ) की ट्रेनों में मिल रही है। तत्काल प्रभाव से ये सुविधा लागू हो गई है।

इस आदेश के साथ ही अब रेल यात्री मेल एक्सप्रेस व अनारक्षित कोच में MST के साथ यात्रा कर सकेंगे। इसके लिए SECR ने ट्रेनों के साथ MST के लिए स्टेशनवार खंड भी निर्धारित कर दिया है। बता दें कि पहले लोकल ट्रेनों में ही रेल यात्रियों को एमएसटी की सुविधा मिल रही थी। लगातार ट्रेनों को रद्द करने के कारण रोजाना सफर करने वाले यात्री परेशान हो रहे थे। ऐसे में मेल एक्सप्रेस ट्रेनों में एमएसटी की सुविधा मिलने से अब रेल यात्रियों को इससे बड़ी राहत मिलेगी।

Read more : बीए के छात्र ने 12वीं मंजिल से लगाई छलांग, जानें क्या था माजरा 

बता दें कि इस सविधा के शुरू होने से अप-डाउनर्स को बड़ी राहत मिलेगी। रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए बिलासपुर जोन से शुरू और समाप्त होने वाली ट्रेनों में MST जारी कर रहा है। यह टिकट निर्धारित स्टेशनों पर ही मान्य होंगे।

Read more :  पुलिस टीम पर लोगों ने किया हमला, चौकी प्रभारी समेत 6 पुलिसकर्मी घायल, जानिए पूरा मामला

हजारों लोग करते हैं अप-डाउन

बिलासपुर से रोजाना हजारों अधिकारी-कर्मचारी और व्यापारी भाटापारा, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, डोंगरगढ़ के लिए आना-जाना करते हैं। इससे उन्हें सहुलियत होगी। मंथली सीजन टिकट (MST ) की सुविधा नहीं होने से अप-डाउनर्स को पूरी टिकट लेकर ही यात्रा करना पड़ रही थी। MST शुरू होने के बाद रेलवे के तय किराए पर रोजाना यात्रा कर सकेंगे, लेकिन उन्हें कोरोना के नियमों का पालन करना होगा। मास्क पहनना होगा और सोशल डिस्टेंसिंग रखनी होगी।

इन ट्रेनों में ये सुविधा शुरू

12853 दुर्ग – भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस (रायपुर से बिलासपुर)
12854 भोपाल दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस (बिलासपुर से रायपुर)
18517 कोरबा – विशाखापटनम लिंक एक्सप्रेस (कोरबा से रायपुर)
18518 विशाखापटनम- कोरबा लिंक एक्सप्रेस,रायपुर से कोरबा)
18237 बिलासपुर – अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस (बिलासपुर से दुर्ग)
18238 अमृतसर- बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस।( दुर्ग से बिलासपुर)
12834 हावड़ा- अहमदाबाद एक्सप्रेस,( गोंदिया से नागपुर)
12833 अहमदाबाद -हावड़ा एक्सप्रेस (नागपुर से गोंदिया)
12106 गोंदिया- मुम्बई एक्सप्रेस (गोंदिया से नागपुर)
12105 मुम्बई – गोंदिया एक्सप्रेस ( नागपुर से गोंदिया)
17482 तिरूपति- बिलासपुर एक्सप्रेस, (रायपुर से बिलासपुर)
17481 बिलासपुर तिरूपति एक्सप्रेस, (बिलासपुर से रायपुर)
13288 दानापुर – दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस (रायगढ़ से दुर्ग)
18202 नौतनवा – दुर्ग एक्सप्रेस, (बिलासपुर से दुर्ग)
18204 कानपुर – दुर्ग एक्सप्रेस, (बिलासपुर से दुर्ग)
12823 दुर्ग – निजामुनि एक्सप्रेस, बिलासपुर से शहडोल)
12824 निजामुद्विन – दुर्ग एक्सप्रेस, शहडोल से बिलासपुर)
12855 बिलासपुर – नागपुर एक्सप्रेस (बिलासपुर से नागपुर)
12856 नागपुर – बिलासपुर, (नागपुर से बिलासपुर)
1039 कोल्हापुर -गोंदिया एक्सप्रेस, (नागपुर से गोंदिया)
1040 गोंदिया- कोल्हापुर एक्सप्रेस (गोंदिया से नागपुर)
12409 रायगढ़ – निजामुददीन गोंडवाना एक्सप्रेस,(रायगढ़ से गोंदिया)
12410 निजामुददीन – रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस,(बिलासपुर से रायगढ़)

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

 
Flowers