डिजिटल कामकाज के लिए राज्य को अपना मजबूत एआई परिवेश विकसित करना होगा: मुख्य सचिव
डिजिटल कामकाज के लिए राज्य को अपना मजबूत एआई परिवेश विकसित करना होगा: मुख्य सचिव
पटना, नौ जनवरी (भाषा) बिहार के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता आधुनिक प्रौद्योगिकी और कृत्रिम मेधा (एआई) को हर स्तर पर लागू करना है।
उन्होंने कहा कि दुनिया तेजी से बदल रही है और बिहार को भी अपना सुदृढ़ एआई परिवेश विकसित करना होगा।
अमृत ने कहा, ‘हमारा लक्ष्य है कि एआई के बारे में जन-जन तक जानकारी पहुंचे और सरकारी कार्यप्रणाली में इसका प्रभावी उपयोग हो।’
मुख्य सचिव ने यह बात पटना स्थित वायुयान संगठन निदेशालय में आयोजित ‘उद्योग वार्ता’ कार्यक्रम में उद्योग जगत के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कही।
कार्यक्रम में गूगल इंडिया के प्रतिनिधि राजेश रंजन ने बिहार के युवाओं को एआई क्षेत्र में प्रशिक्षित करने का प्रस्ताव रखा।
प्रस्ताव के अनुसार, एक प्रायोगिक परियोजना शुरू की जाएगी, जिसके तहत आगामी छह महीनों में लगभग 10,000 छात्रों को एआई का प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह कार्यक्रम कॉलेजों में भी संचालित करने का सुझाव दिया गया है, जिस पर मुख्य सचिव ने सकारात्मक रुख दिखाया।
वहीं, ज्ञान कंसल्टिंग के प्रतिनिधि अजय सिंह और आनंद कुमार ने एआई के माध्यम से शिक्षा, महिला एवं बाल कल्याण तथा आम नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार के लिए सरकार के साथ मिलकर काम करने की इच्छा जताई।
इस पर मुख्य सचिव ने सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह को प्रस्ताव पर गहन विचार करने का निर्देश दिया।
इसके अलावा, स्काईक्वेस्ट की मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) श्रिया दामिनी ने व्हाट्सएप के माध्यम से चौबीस घंटे सरकारी सेवाओं और सूचनाओं की उपलब्धता को लेकर प्रस्तुतीकरण दिया।
मुख्य सचिव ने बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन (बीपीएसएम) को इस प्रस्ताव पर शीघ्र कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
भाषा कैलाश योगेश रमण
रमण

Facebook


