राज्यों से परमाणु ऊर्जा संयंत्रों के लिए प्रस्ताव भेजने को कहा गया: खट्टर

राज्यों से परमाणु ऊर्जा संयंत्रों के लिए प्रस्ताव भेजने को कहा गया: खट्टर

  •  
  • Publish Date - May 12, 2025 / 08:25 PM IST,
    Updated On - May 12, 2025 / 08:25 PM IST

पणजी, 12 मई (भाषा) केंद्र ने राज्य सरकारों से अपने-अपने क्षेत्रों में परमाणु ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने की व्यवहार्यता का पता लगाने और प्रस्ताव भेजने को कहा है। केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि गोवा में परमाणु ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने की संभावना पर यहां एक समीक्षा बैठक के दौरान चर्चा की गई।

बैठक में मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्यमंत्री श्रीपद नाइक, गोवा के ऊर्जा मंत्री सुदीन धवलीकर और शहरी विकास मंत्री विश्वजीत राणे मौजूद थे।

बैठक के बाद खट्टर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘फिलहाल हम आठ गीगावाट परमाणु ऊर्जा पैदा कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य 2047 तक 100 गीगावाट बिजली पैदा करना है।’’

गोवा के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि राज्य में कोई तापीय, जलविद्युत या सौर ऊर्जा संयंत्र नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारा मानना ​​है कि जहां भी परमाणु ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने की संभावना है, उस पर विचार किया जाना चाहिए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘भविष्य में, यदि गोवा परमाणु ऊर्जा संयंत्र के लिए प्रस्ताव रखता है, तो उस पर सकारात्मक रूप से विचार किया जाएगा।’’

भाषा अजय पाण्डेय

अजय