नयी दिल्ली, दो जुलाई (भाषा) औद्योगिक भाप एवं गैस की आपूर्ति करने वाली कंपनी स्टीमहाउस इंडिया ने गोपनीय मार्ग से आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की मंजूरी के लिए अर्जी लगाई है।
मामले से परिचित सूत्रों ने कहा कि कंपनी का लक्ष्य इस निर्गम के जरिये 500 करोड़ से लेकर 700 करोड़ रुपये तक की राशि जुटाना है।
सूरत स्थित इस कंपनी ने बुधवार को कहा कि उसने अपने इक्विटी शेयरों के प्रस्तावित आईपीओ के संबंध में भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) और शेयर बाजारों के पास दस्तावेजों का मसौदा दाखिल कर दिया है।
हालांकि, इस निर्गम के वास्तविक आकार की आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है लेकिन उद्योग सूत्रों ने इसका आकार 500 करोड़ से लेकर 700 करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया है।
संजू समूह की कंपनी स्टीमहाउस इंडिया की स्थापना 2014 में हुई थी। वित्त वर्ष 2023-24 में इसका कुल राजस्व 291.71 करोड़ रुपये रहा था जबकि कंपनी ने 25.97 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था।
भाषा प्रेम प्रेम अजय
अजय