गिरावट के साथ बंद हुए शेयर बाजार, सेंसेक्स 536.58 अंक लुढ़का | Stock Market :

गिरावट के साथ बंद हुए शेयर बाजार, सेंसेक्स 536.58 अंक लुढ़का

गिरावट के साथ बंद हुए शेयर बाजार, सेंसेक्स 536.58 अंक लुढ़का

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:02 PM IST, Published Date : September 24, 2018/10:24 am IST

मुंबई। डॉलर के मुकाबले रुपए के कमजोर होने की वजह से भारतीय शेयर बाजार सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुएसैंसेक्स आज 536.58 अंक यानि 1.46 प्रतिशत गिरकर 36,305.02 पर और निफ्टी 168.20 अंक यानि 1.51 प्रतिशत गिरकर 10,974.90 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सैंसेक्स आज लगभग 600 अंक लुढ़ककर 36200 के पास और निफ्टी 11000 के नीचे फिसल गया था, बाद में थोड़ा सुधार हुआशेयर बाजार के आज इस तरह लुढ़कने में बैंकिंग शेयर्स का हाथ रहा।

कारोबार के दौरान मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर्स में गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 2.40 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 2.72 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 2.77 फीसदी गिरकर बंद हुआ है।

यह भी पढ़ें : करोड़ो रूपये का घोटाला करने वाला पोस्टमास्टर निलंबित

कारोबारी सत्र के दौरान बैंकिंग, फार्मा, ऑटो और मेटल शेयरों में गिरावट नजर आई। बैंक निफ्टी 671 अंक गिरकर 24925 पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी फार्मा में 2.47%, निफ्टी ऑटो में 3.72 फीसदी, निफ्टी मेटल में 1.14 फीसदी की गिरावट रही। आज के टॉप गेनर्स में टीसीएस, कोल इंडिया, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, एनटीपीसी, रिलायंस रहे जबकि टॉप लूजर्स में आइशर मोटर्स, एचडीएफसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, वोडाफोन आइडिया, इंडसइंड बैंक, अदानी पोर्ट्स, टाटा मोटर्स के शेयर्स रहे।

वेब डेस्क, IBC24