गिरावट के साथ बंद हुए शेयर बाजार, सेंसेक्स 218.10 अंक फिसला

गिरावट के साथ बंद हुए शेयर बाजार, सेंसेक्स 218.10 अंक फिसला

गिरावट के साथ बंद हुए शेयर बाजार, सेंसेक्स 218.10 अंक फिसला
Modified Date: November 29, 2022 / 08:48 pm IST
Published Date: September 27, 2018 11:07 am IST

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स आज 218.10 अंक यानि 0.60 प्रतिशत नीचे उतरकर 36,324.17 पर और निफ्टी 76.25 अंक यानि 0.69 प्रतिशत गिरकर 10,977.55 पर बंद हुआ।

गुरुवार को कारोबार के दौरान मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट नजर आई। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 2.19% और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.97% गिरकर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 2.29% गिरकर बंद हुआ है।

यह भी पढ़ें : राफेल डील को लेकर राहुल गांधी ने मोदी पर साधा निशाना, शिवराज को बताया घोषणा की मशीन

 ⁠

कारोबारी सत्र के दौरान आज बैंकिंग, फार्मा, ऑटो और मेटल शेयरों में गिरावट रही। बैंक निफ्टी 334 अंक गिरकर 25042 के स्तर पर बंद हुआ। इसके अलावा निफ्टी फार्मा में 1.91 प्रतिशत, निफ्टी ऑटो में 1.87 प्रतिशत, निफ्टी मेटल में 0.66 फीसदी की गिरावट रही।

टॉप गेनर्स में आज टीसीएस, कोल इंडिया, अल्ट्रा टेक सीमेंट, बीपीसीएल, पावरग्रिड कॉर्प, इंफोसिस, एसबीआई के शेयर्स रहे जबकि टॉप लूजर्स में यस बैंक, वोडाफोन आइडिया, मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, ओएनजीसी, ऐक्सिस बैंक रहे।

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में