शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 97.03 अंक गिरा

शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 97.03 अंक गिरा

  •  
  • Publish Date - September 28, 2018 / 10:40 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:18 PM IST

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुए सेंसेक्स आज 97.03 अंक यानि 0.27 प्रतिशत फिसलकर 36,227.14 पर और निफ्टी 47.10 अंक यानि 0.43 फीसदी गिरकर 10,930.45 पर बंद हुआ।

शुक्रवार को कारोबार के दौरान मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.61 प्रतिशत और स्मॉलकैप इंडेक्स 3.41 फीसदी गिरकर बंद हुआ है। जबकि निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 1.87 प्रतिशत गिरा।

यह भी पढ़ें : अमित शाह का राहुल गांधी पर पलटवार, कहा- मूर्खता के लिए एक ही जगह कांग्रेस

कारोबारी सत्र के दौरान फार्मा, ऑटो, आईटी और मेटल शेयरों में गिरावट रही। वहीं बैंक निफ्टी 95 अंक बढ़कर 25119 के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी फार्मा में 1.27 प्रतिशत, निफ्टी ऑटो में 2.32 प्रतिशत, निफ्टी आईटी में 1.08 फीसदी, निफ्टी मेटल में 5.14 फीसदी की गिरावट रही।

यह भी पढ़ें : अमित शाह की सुरक्षा में बढ़ोतरी, गृहमंत्रालय ने दी राष्ट्रपति और पीएम जैसी सुरक्षा

टॉप गेनर्स शेयर्स में आज ऐक्सिस बैंक, एचडीएफसी, विप्रो, आईटीसी, एचडीएफसी रहे जबकि टॉप लूजर्स में यस बैंक, भारती एयरटेल, हिंडाल्को, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, हीरो मोटोकॉर्प,कोल इंडिया के शेयर्स रहे।

वेब डेस्क, IBC24